केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह का विशेष साक्षात्कार

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली, केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री अमित शाह ने विशेष साक्षात्कार देते हुए कहा कि, ‘भारतीय जनता पार्टी ने 400 पार का नारा इसलिए दिया है ताकि देश में स्थिर सरकार हो, सरकार निर्णायक कदम उठा सके, गरीबों का कल्याण कर सके और आतंकवाद व नक्सलवाद जैसे खतरों को कुचल सके। मोदी जी के पास संविधा बदलने और आरक्षण हटाने के लिए 10 साल से पर्याप्त बहुमत है। लेकिन धर्म के आधार पर मुस्लिमों को दिया जाने वाला आरक्षण गैर-संवैधानिक है। भारतीय जनता पार्टी धर्म के आधार पर आरक्षण का समर्थन नहीं करती है।

पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और उस पर हमारा अधिकार-

देश की संसद का यह कमिटमेंट है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है और उस पर हमारा अधिकार है।’ फारुक अब्दुल्ला और मणिशंकर अय्यर का यह कहना कि पाकिस्तान के पास एटम बम है इसलिए पाक अधिकृत कश्मीर की बात नहीं करनी चाहिए का जवाब देते हुए श्री अमित शाह ने कहा कि, ‘130 करोड़ की आबादी वाला एटॉमिक देश महान भारत किसी से डरता नहीं है और डंके की चोट पर अपने अधिकारों की बात करेगा। भारतीय जनता पार्टी स्पष्ट तौर पर मानती है कि पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा है। आज पाक अधिकृत में आजादी के नारे लग रहे हैं।’

इंडी अलायंस ईद के दिन इफ्तारी करने से नहीं डरता पर राम मंदिर जाने से डरता है

श्री अमित शाह ने कहा कि, ‘राम मंदिर कभी भी भारतीय जनता पार्टी के लिए राजनीति या चुनाव का मुद्दा नहीं रहा है। राम मंदिर देश के करोड़ों लोगों की आस्था और श्रद्धा का मुद्दा रहा है। प्राण-प्रतिष्ठा के वक्त पूरे इंडी अलायंस ने तुष्टीकरण और वोट बैंक के कारण आमंत्रण को ठुकरा दिया और यही कारण है कि राम मंदिर राजनीति का मुद्दा बन गया। ईद के अवसर पर मुस्लिमों के साथ शामिल होने वाले इंडी अलायंस ने राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा का सिर्फ इसलिए बहिष्कार किया क्योंकि मुस्लिमों का वोट कम हो जाएगा।’

स्थिर सरकार ही गरीबों का कल्याण कर सकती है

उन्होंने कहा कि, ’10 साल में मोदी जी ने गरीबों के कल्याण और देश के चहुंमुखी विकास के लिए ढेर सारे काम किए हैं। आज देश समृद्ध और सुरक्षित हो चुका है। 10 साल में मोदी जी ने उन समस्याओं से निजात दिलाई है जो वर्षों से देश के विकास में बाधा बनी हुई थी। मोदी जी ने विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं को 33% आरक्षण देने का काम किया है, यह भी एक कारण हो सकता है कि महिला वोटर बढ़-चढ़ कर चुनाव में वोटिंग कर रही हैं।’

ममता बनर्जी अत्याचार छुपाने के लिए दोबारा अत्याचार करती है-

श्री अमित शाह ने ममता बनर्जी को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ‘ममता बनर्जी पहले अत्याचार करती हैं और जब उसका उजागर हो जाता है तब उसे छुपाने के लिए दोबारा अत्याचार करती हैं। संदेशखाली की घटना के कारण आज बंगाल में हर महिला मतदाता ममता बनर्जी से नाराज है। पश्चिम बंगाल में एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए भी संदेशखाली में सालों तक धर्म के आधार पर सैकड़ों महिलाओं का शारीरिक शोषण होता रहा। बंगाल में भारतीय जनता पार्टी 24 से 30 सीट पर जीत दर्ज करने जा रही है। कर्नाटक में यदि कोई अत्याचार कर रहा है तो उसको गिरफ्तार करने की ज़िम्मेदारी कर्नाटक के कांग्रेस सरकार की है। अगर कर्नाटक की सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर पा रही है तो इस केस को CBI को सौंप दे। वोक्कालिगा वोट बैंक को सुरक्षित रखने के लिए कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री ने प्रज्वल रेवन्ना को जाने दिया। भारतीय जनता पार्टी किसी भी भ्रष्टाचारी और अत्याचारी को कठोर-से-कठोर सजा देने का मत रखती है।’

पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता मिलनी शुरू-

उन्होंने कहा कि, ‘ममता बनर्जी का CAA को लेकर फैलाया गया दुष्प्रचार निराधार और बेबुनियाद है। आज ही 350 लोगों को दिल्ली में नागरिकता मिलने जा रही है। CAA देश का कानून है और इसे कोई झुठला नहीं सकता है। पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध और ईसाई शरणार्थियों को नागरिकता जरूर मिलेगी।’

ओडिशा के लोगों को विश्वास कि नवीन बाबू के पीछे से सरकार कोई और चला रहा है-

श्री अमित शाह ने कहा कि, ‘नवीन पटनायक के राज में ओडिशा आज तक विकसित नहीं हो पाया है। ओडिशा के लोगों को यह विश्वास हो चुका है कि नवीन बाबु के पीछे से सरकार कोई और चला रहा है। ओडिशा की भाषा, कला, साहित्य और संस्कृति का मुद्दा अब बड़ा मुद्दा बन चुका है। बिहार में भी भारतीय जनता पार्टी बेहतरीन प्रदर्शन करेगी।’
श्री अमित शाह ने कहा कि, ‘अगर केजरीवाल यह कह रहे हैं कि चुनाव जीतने के बाद उनको कोई जेल नहीं भेज सकता तो वो सुप्रीम कोर्ट की कार्य-शैली पर सवाल उठा रहे हैं।

तिहाड़ जेल का प्रशासन दिल्ली सरकार के पास-

केजरीवाल के सारे आरोप बेबुनियाद है, तिहाड़ में कैमरा कोई और लगा ही नहीं सकता क्योंकि तिहाड़ केजरीवाल के अंतर्गत आता है। केजरीवाल सिर्फ 22 सीटों पर लड़ रहे हैं, इसलिए उन्हें इतना सीरियसली लेने की जरूरत नहीं है। 2029 तक पूरे में मोदी जी प्रधानमंत्री रहेंगे और 2029 के चुनाव में भी मोदी जी के नेतृत्व में ही भाजपा चुनाव लड़ेगी।’
उन्होंने कहा कि, ‘अगर शरद पवार जी अजीत पवार को अपना वारिस बना देते तो कभी भी पार्टी नहीं टूटती। उद्धव ठाकरे के पुत्र मोह और शरद पवार के पुत्री मोह के कारण उनकी पार्टी टूटी है।’

राहुल गाँधी की गारंटी चाइनीज-

श्री अमित शाह ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि, ‘राहुल गाँधी की गारंटी चाइनीज है। तेलंगाना के चुनाव में राहुल गाँधी ने वादा किया था कि किसानों के 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करेंगे, लेकिन माफ नहीं किया। राहुल गाँधी ने किसानों को हर साल 15,000 रुपये देने का वादा किया था, लेकिन उस वादे को पूरा नहीं किया। किसान-मजदूर को सालाना 12,000 रुपये देने का वादा भी पूरा नहीं किया। कांग्रेस अपना किया हुआ वादा कभी पूरा नहीं करती है।’
दक्षिण में साफ और उत्तर में हाफ का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक में इस बार सबसे बड़ी पार्टी भाजपा बनने जा रही है। मैं 9 साल का था जब इमरजेंसी के खिलाफ नारे लगाता था, थोड़ा बड़ा होने के बाद असम के नरसंहार के खिलाफ नारे लगाता था – असम की गलियाँ सूनी है, इंदिरा गाँधी खूनी है। राजनीति में किसी के कद को छोटा या बड़ा बनाने का काम देश की जनता करती है। रायबरेली में राहुल गाँधी के सामने भाजपा के प्रत्याशी दिनेश प्रताप चुनाव जीतने जा रहे हैं। राहुल गाँधी को पहले ही स्पष्ट कर देना चाहिए था कि वह दो जगह से चुनाव लड़ने जा रहे हैं।’

देश में स्थिर सरकार ही आतंकवाद व नक्सलवाद जैसे खतरों को कुचल सकती है-

श्री अमित शाह ने कहा कि, ‘एक जमाना था जब नक्सली नारा देते थे – तिरुपति टू पशुपति। झारखंड, बिहार, तेलंगाना, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र पूर्णतया नक्सलवाद से मुक्त हो चुके हैं। छत्तीसगढ़ के 3-4 जिलों में नक्सलवाद बचा रह गया है, लेकिन अगले 2-3 सालों में बचे-खुचे नक्सलवाद को भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार खत्म कर देगी। महज चार महीने में छतीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने 112 नक्सलियों को मार गिराया है, लगभग 375 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 153 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। कांग्रेस यदि इस ऑपरेशन को फेक एनकाउंटर कह रही है तो सचमुच में कांग्रेस की मति मारी जा चुकी है।’

उन्होंने कहा कि, ‘सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक पर विपक्ष वाले सिर्फ इसलिए आलोचना करते हैं ताकि मोदी जी को यश न मिले। सोनिया-मनमोहन की सरकार में 26/11 के अलावा जयपुर, मुंबई, हैदराबाद, मालेगाँव सहित देश के अलग-अलग हिस्सों में इतने बम-धमाके हुए लेकिन किसी का भी कंक्रीट जवाब नहीं दिया गया। नरेन्द्र मोदी जी ने घर में घुसकर आतंकवादियों को मारा है।

धारा 370 हटने से कश्मीर की तस्वीर बदल गई –

धारा 370 हटाकर कश्मीर की तस्वीर को बदलने का काम भारतीय जनता पार्टी की सरकार मे किया है। 33 साल बाद कश्मीर में थियेटर की शुरुआत हुई है और ताजिया का जुलूस निकाला है। 2 करोड़ 11 लाख पर्यटकों का आना कश्मीर के बदलाब की कहानी को दर्शाता है। पत्थरबाजी की घटनाओं पर पूर्णतया लगाम लग चुकी है। कश्मीर में हजारों करोड़ रुपये का निवेश हो रहा है और वहाँ से दो दरबारों का चलन खत्म हो चुका है। 30,000 प्रतिनिधि पंचायत स्तर पर चुनकर आए हैं। 58,000 करोड़ रुपये की 22 परियोजनाओं पर कश्मीर में काम हो रहा है। कश्मीर के हर घर में गैस, नल से जल और प्रति व्यक्ति को 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है। जिनके ऊपर पथराव की घटनाओं का FIR होता है, उनको अब सरकारी नौकरी नहीं मिलती है। आतंकवादियों से संबंध रखने वाले लोगों को सरकारी नौकरियों से बेदखल किया जा रहा है। फारुक अब्दुल्ला के समय में मुश्किल से 10 प्रतिशत वोटिंग होता था लेकिन आज वोटिंग का प्रतिशत बढ़कर 40 हो चुका है।’
उन्होंने कहा कि, ‘गुरुद्वारे में जाने को वोट बैंक से जोड़कर नहीं देखना चाहिए। सिख गुरुओं ने इस देश की परंपराओं और धर्म की रक्षा के लिए सबसे ज्यादा बलिदान दिया है। सिख गुरुओं का सम्मान करना देश के हर नागरिक का कर्तव्य है।’
उन्होंने कहा कि, ‘UCC और एक देश एक चुनाव भारतीय जनता पार्टी के संकल्प पत्र का हिस्सा है और हम उसे जरूर लाएंगे। भारतीय जनता पार्टी कभी भी मुस्लिम पर्सनल लॉ या शरिया कानून को नहीं आने देगी। स्टालिन या ममता बनर्जी या कोई भी CAA और UCC को लागू होने से नहीं रोक सकती है।’

मोदी जी के शासन में चीन ने एक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया-

उन्होंने विदेशी अखबारों में छपे खबर को आधारहीन बताते हुए कहा कि, ‘विदेशी मीडिया को भारत की चिंता करने की जरूरत नहीं है। भारत का हर एक मतदाता मैच्योर है। 75 साल में सत्ता परिवर्तन के लिए कभी इस देश में रक्त नहीं बहा है। हमारे संविधान ने जिस तरह का संतुलन बनाया है उसमें ऑटोक्रेसी आने की कोई संभावना नहीं है। भारतीय जनता पार्टी के शासन में चीन ने इक इंच जमीन पर भी कब्जा नहीं किया है, विपक्ष एक गलत नैरेटिव चला रहा है। चीन ने नेहरू और कांग्रेस के समय में भारत की जमीन पर कब्जा किया था। भारतीय जनता पार्टी ने 2014 और 2019 के अपने घोषणापत्र के लगभग 92% वादे को पूरा करने का काम किया है और मोदी जी के नेतृत्व में 2024 के घोषणापत्र को भी भारतीय जनता पार्टी शत-प्रतिशत पूरा करेगी। चुनाव का हीरो सिर्फ और सिर्फ देश की जनता तय कर सकती है। 4 जून को परिणाम आने के बाद कांग्रेस छुट्टी पर चली जाएगी और मोदी जी शपथ लेकर सरकार चलाएंगे।’

बंगाल में चुनावी हिंसा के लिए ममता दीदी जिम्मेदार-

श्री अमित शाह ने कहा कि, ‘एक समय में उत्तर प्रदेश और बिहार में चुनावी हिंसा होती थी लेकिन चुनाव आयोग के दखल के बाद माहौल बदल गया। धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में भी शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हुआ है। लेकिन, बंगाल देश का एक ऐसा हिस्सा है जहाँ चुनावी हिंसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। बंगाल में चुनावी हिंसा के लिए TMC जिम्मेदार है। गत विधानसभा चुनाव में 10 दिनों के अंदर 53 लोग मरे हैं। कोई TMC छोड़कर भाजपा में आता है तो उसे फाँसी लगाकर लटका दिया जाता है और उसे आत्महत्या करार दिया जाता है। गत चुनाव में भी ममता बनर्जी ने जीतने के बाद हिंसा का तांडव किया।

(सौ. ए एन आई)

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours