गुरुग्राम, ब्लिस बैंक्वेट, सेक्टर-17, में पंजाबी समाज द्वारा भाजपा के लोकप्रिय प्रत्याशी राव इंद्रजीत जी के समर्थन में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ। स्वामी श्री धर्मदेव जी महाराज की गरिमापूर्ण मौजूदगी में समस्त पंजाबी समाज गुरुग्राम ने अबकी बार 400 पार के संकल्प को दोहराते हुए जन-जन से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आग्रह किया। साथ ही गुरुग्राम लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी माननीय राव इंद्रजीत सिंह जी को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की।
बीते 10 वर्ष डबल इंजन भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश के विकास को नए आयाम दिए। शिक्षा, स्वास्थ्य, इंफ्रास्ट्रक्चर सहित हर क्षेत्र में नए कीर्तिमान स्थापित किए। मोदी सरकार के विकास कार्यों के बल पर तीसरी बार मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना तय है। इस सभा में मुख्य अतिथि समेत पंजाबी समाज के सम्मानित बुजुर्ग, सम्मनित प्रधानों के साथ बोध राज सीकरी जी, नवीन गोयल जी, प्रमोद सलूजा जी,गिरिराज ढींगरा जी,धर्मेन्द्र बजाज जी, डॉ.परमेश्वर अरोड़ा जी, कपिल दुआ जी, रमेश कालरा जी, सुभाष अरोड़ा जी, सीमा पाहुजा जी, रमेश चुटानी जी, सुभाष गांधी जी, सुभाष डुडेजा जी, सुभाष गांधी जी, अनिल कुमार जी, डेवलपर एसोशियेशन से नरेंद्र यादव जी, दिनेश नागपाल जी, किशोरी लाल डुडेजा जी, के.के.गांधी जी, ज्योत्सना बजाज जी, जी.एन.गोसाईं जी, सुरेंद्र खुल्लर जी,अशोक आजाद जी, संजीव कुमार जी,नरेश चावला जी, अशोक आहूजा जी,सतीश आहूजा जी, बी. डी. पाहुजा जी, राजपाल आहूजा जी, श्रवण आहूजा जी,अर्जुन देव चावला जी सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
+ There are no comments
Add yours