राहुल की मोहब्बत की दुकान में मिल रहे भ्रटाचार के नोट -डा अर्चना गुप्ता

Estimated read time 0 min read

पानीपत, कांग्रेस पार्टी से सांसद धीरज साहू से 250 करोड़ की नकदी तथा 3 सूट केस आभूषण बरामद हुए है ।इतना पैसा एक सांसद के पास कहा से ,इसका स्त्रोत क्या है ये बताया जाना चाहिए। आज तक के इतिहास में ये सबसे बड़ी बरामद राशि है। कांग्रेस पार्टी,राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी इस पर चुप्पी क्यों साधे हुए है।यह बात जिला भाजपा अध्यक्ष डा अर्चना गुप्ता ने पी डब्ल्यू डी विश्राम गृह में एक पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए कही।
डा अर्चना गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी तथा सोनिया गांधी पर सवाल दागते हुए कहा की जो धीरज साहू दो बार लोक सभा चुनाव हार गया था। उस पर इतनी मेहरबानी क्यों की उसको तीन बार राज्य सभा सदस्य बनाया गया।
डा अर्चना ने कहा की धीरज साहू देशी शराब भी बनाते है।डा अर्चना ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा की राहुल गांधी की मोहब्बत के दुकानें भ्रष्टाचार ने नोट निकल रहे है।डा अर्चना ने आशंका जाहिर की जब झारखंड में कांग्रेस गठबंधन में शामिल है तब इतना भ्रष्टाचार है फिर कर्नाटका में तो इनकी स्पष्ट बहुमत की सरकार है वहां इस से भी बड़े भ्रष्टाचार हो सकता है।
डा अर्चना ने एक और आशंका जाहिर करते हुए कहा की ऐसा होसक्ता है यदि तीन राज्यों में विधान सभा चुनाव हुए वहां यदि त्रिशंकु विधान सभा बनती तो ये पैसे विधायक खरीदने के प्रयोग हो सकता था।
डा अर्चना ने कांग्रेस पार्टी से मांग की कि धीरज साहू को कांग्रेस से निकालें तथा राज्य सभा से निकालें।
डा अर्चना गुप्ता कहा की मोदी ने कहा है की भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करूंगा । वो उसी संकल्प से आगे बढ़ रहे है।
प्रेस वार्ता का संचालन जिला भाजपा मीडिया प्रमुख ईश कुमार राणा ने किया प्रेस वार्ता में संजय छौकर,लोकेश नांगरू,रविंद्र भाटिया, ईश कुमार राणा,महावीर सिंह दहिया, दीपक सलूजा,विशाल गोस्वामी,सुनीता गोयल,पंडित पंकज शर्मा जसमेर कादियान रविंद्र नागपाल आदि मोजूद रहे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours