सेब के निशान से होगा चुनावी संग्राम का अंत!
पानीपत,27 सितंबर: पानीपत ग्रामीण में आज भाई विजय जैन ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत बाहरी कॉलोनियों और गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया। इस दौरान अंसल ब्लॉक A, आनंदपुर सत्संग, सेक्टर 40, खलीला, वकील बार काउंसिल, शिमला मौलाना, हरी नगर, राकेश नगर, गांधी कॉलोनी, हरी कॉलोनी, धूप सिंह नगर, मलिक एनक्लेव, और दीनानाथ कॉलोनी में उनका भव्य स्वागत किया गया। फूलमालाओं से लदे विजय जैन का मोटरसाइकिल और ट्रैक्टर के काफिले में हजारों लोगों ने शानदार स्वागत किया।
सभा को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा, “यह लड़ाई सिर्फ चुनाव की नहीं, बल्कि आपके हक और अधिकार की है। ग्रामीण हल्के की जनता के विश्वास को विकास में बदल दूंगा।” उन्होंने ग्रामीण हल्के की उन्नति और खुशहाली के लिए जनता से अपील की कि 5 अक्टूबर को सेब के निशान वाला बटन दबाकर विजय बनाएं।
विजय जैन को हर दिन नई ताकत मिल रही है, आज आजाद उम्मीदवार रमेश सिंगला ने अपने हजारों साथियों के साथ विजय जैन को समर्थन दिया। ग्रामीण क्षेत्रों के बुजुर्गों ने भी विजय जैन को भारी समर्थन देते हुए कहा, “इस छोरे ने तो सारे के सारे विरोधियों के तोते उड़ा दिए हैं, अबकी बार यह छोरा ही जीतेगा।”
जिला पानीपत बार एसोसिएशन ने भी विजय जैन को अपना समर्थन दिया। बार काउंसिल के हाल में प्रधान अमित कादयान, उप्रधान हर्ष सैनी, सचिव आशीष बंसल, सहसचिव दिनेश रोहिला, कैशियर बबिता कादयान, पूर्व प्रधान शेर सिंह खर्ब, पूर्व प्रधान अशोक ग्रोवर और कई अन्य वकीलों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। वकीलों ने विजय जैन के व्यक्तित्व और निष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा, “जहां अधिकतर लोग राजनीति में पैसे कमाने आते हैं, वहीं विजय जैन जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं।”
विजय जैन ने इस अवसर पर कहा, “मैं हमेशा जनता की सेवा करता आया हूं और भविष्य में भी करता रहूंगा। जनता से मेरा वादा है कि मैं आपके विश्वास पर खरा उतरूंगा।” साथ ही विजय जैन ने कहा कि वह विधायक बनते ही अन्य राज्यों की तरह हरियाणा के अधिवक्ताओं की पेंशन के लिए विधान सभा में आवाज उठाएंगे।
+ There are no comments
Add yours