सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की कराई किरकिरी,पढ़ दिया गलत भाषण, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ली चुटकी

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कल फतेहाबाद जिले में रैली की। रैली में मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार के 10 साल के काम गिनवाए, मगर इन कामों को गिनवाने के दौरान मुख्यमंत्री ने वह 7 काम भी गिनवा दिए जो कांग्रेस की हुड्‌डा सरकार में हुए थे।

रैली में जब मुख्यमंत्री अपने काम गिनवा रहे थे तो सामने बैठे लोग हंसने लगे। मंच पर बैठे पूर्व सांसद अशोक तंवर भी हैरान हो गए, क्योंकि मुख्यमंत्री ने जो काम गिनवाए वह खुद तंवर ने कांग्रेस की सरकार में रहते करवाए थे। मुख्यमंत्री का भाषण खत्म होने पर मुख्यमंत्री के पास बैठे नेताओं ने यह बात बताई कि आपके भाषण की स्क्रिप्ट में कोई गड़बड़ है।

थोड़ी ही देर में मुख्यमंत्री का भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई के आदेश दिए। इसके बाद सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के अधिकारी आत्माराम कसाना को चीफ सेक्रेटरी ने सस्पेंड कर 48 घंटे के अंदर अपना पक्ष रखने को कहा है।

मुख्यमंत्री ने यह काम गिनवाए जो हुड्‌डा सरकार में हुए

मुख्यमंत्री ने फुटबाल अकादमी के बारे में बताया। यह अकादमी गांव दरियापुर में बनी थी। यह अकादमी अशोक तंवर ने सांसद रहते बनवाई थी। इसके अलावा फतेहाबाद में थाना की जगह मल्टी स्टोरी पार्किंग पूर्व विधायक प्रह्लाद सिंह गिल्लाखेड़ा के समय बनी थी। इसी तरह फतेहाबाद में नई अनाज मंडी और टोहाना में आईटीआई भी कांग्रेस के समय बनी, मगर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसे भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कामों में गिनवा दिया।

मामले में फतेहाबाद के DIPRO को सस्पेंड किया गया है, मगर मुख्यमंत्री के भाषण में गलती जाने के पीछे कई कारण सामने आ रहे हैं। सूचना एवं जनसपंर्क विभाग के सूत्रों से पता चला है कि हरियाणा सचिवालय के आठवें फ्लोर पर भाषण लिखने के लिए अलग से सीएम सेल बना होता है।

इसके अलावा फेक्ट रिसर्च एंड रेफरेंस सेक्शन अलग से होता है। इन दोनों विभागों को बड़े अधिकारी संभालते हैं। इनके अधीन कई कर्मचारी हैं। बताया जा रहा है कि फतेहाबाद DIPRO को इसलिए सस्पेंड किया गया क्योंकि भाषण में लिखी जानकारी फतेहाबाद के सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय से दी गई थी। मगर इस जानकारी को किसी ने चेक नहीं किया। साथ ही अन्य विभागों से भी कंफर्म करने की कोशिश नहीं की गई।

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि 10 साल से सत्ता में बैठी भाजपा के पास गिनवाने लायक एक भी काम नहीं है । अपने कामों का हिसाब देने की बजाय भाजपा के मुख्यमंत्री अपनी रैलिया में कांग्रेस के काम गिनवा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने अधिकारियों का बचाव करते हुए कहा कि सरकार का झूठ हमने पकड़ लिया तो वह अधिकारियों पर कार्रवाई कर रही है। अपनी खीज निकल रही है। यही बात सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी दोहराई।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours