साथियों, परीक्षा की तारीख आ गई अब परिणाम में अव्वल आना है: नवीन गोयल

Estimated read time 1 min read

गुरुग्राम। विधानसभा चुनावों का बिगुल बजने के साथ व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा, हरियाणा के प्रदेश संयोजक नवीन गोयल ने अपने साथियों, कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि अब दिन-रात एक करके इस परीक्षा में अव्वल आने के लिए और कड़ी मेहनत करें। क्योंकि परीक्षा की तारीख आ गई है। नवीन गोयल ने स्वतंत्रता दिवस पर विशाल एवं ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा में भाग लेने वाले सभी साथियों, कार्यकर्ताओं, शहरवासियों का आभार भी व्यक्त किया।
नवीन गोयल ने कहा कि सभी साथियों ने जिस निष्ठा के साथ अब तक साथ दिया है, उस साथ को अब आगे भी बनाए रखना है। हम एक-दूसरे से कहीं दूर नहीं हैं। कदम के साथ कदम मिलाकर हमें चलना है। हर साथी, हर कार्यकर्ता खुद को नवीन गोयल समझकर जनता के बीच जाए। उन्हें अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बताएं। जनता के बीच रहकर अब तक काम किया है, आगे भी ऐसे ही हमें काम करना है। गुरुग्राम शहर को बेहतर बनाने के लिए जो रोड मैप तैयार किया गया है, उस पर काम तभी होगा, जब जनता के आशीर्वाद हमें विधानसभा पहुंचाएगा। नवीन गोयल ने कहा कि चुनावों का आज से ही काउंटडाउन शुरू हो गया है। हर वार्ड, हर कालोनी, हर गली, हर मोहल्ले में अब साथी कार्यकर्ता पहुंचें। पूरी ईमानदारी के साथ हम इस चुनाव को लड़ेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने पिछले 10 साल में जो काम किए हैं, उन कामों को जनता के बीच पहुंचाना है। संगठन में रहते हुए हमने जो भी जनता के लिए किया है, उसको जनता के बीच रखना है। गुरुग्राम के मतदाता भली-भांति जानते हैं कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में गुरुग्राम का समग्र विकास हुआ है। विकास के मामले में गुरुग्राम को बहुत आगे बढ़ाया गया है। जो भी काम अधूरे रह गए हैं, उन्हें अब भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने पर पूरा किया जाएगा। सबका साथ सबका विकास की सोच लेकर हमें काम करना है।
नवीन गोयल ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा यात्रा में शामिल हजारों बाइक, कारों के साथ शामिल हुए लोगों, माताओ-बहनों का आभार जताते हुए कहा कि सभी के सांझा प्रयासों से गुरुग्राम में पहली बार ऐसी ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा निकाली गई है। मां शीतला के आशीर्वाद से हम सब मिलकर भविष्य में भी देशहित, जनहित में इस तरह के आयोजन करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यात्रा में शामिल हुईं भाजपा संसदीय बोर्ड की सदस्य एवं पूर्व सांसद डा. सुधा यादव का भी आभार, जिन्होंने हम सबका हौंसला बढ़ाया।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours