अटावला व अदियाना गांव पहुंची विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा, गजेंद्र सलूजा रहे मुख्य वक्ता

Estimated read time 1 min read

पानीपत 24 दिसंबर। विकसित भारत के निर्माण में जन भागीदारी कैसे हो, इसी सोच के साथ विकसित भारत संकल्प एवं जनसवांद यात्रा चल रही है। ये मोदी की गारंटी है 2047 तक सबके साथ से,सबके प्रयास से तथा सबके विकास से देश को विकसित देश बनाना। ये बात जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवम वर्तमान में भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख तथा करनाल लोकसभा निगरानी समिति चेयरमैन गजेंद्र सलूजा ने अटावाला व अदियाना गांव में मुख्य वक्ता के तौर पर कही।
गजेंद्र सलूजा ने कहा कि ये भाजपा सरकार है जो अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को ढूंढ ढूंढ कर योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने उज्जवाला योजना,जनधन योजना,हर घर शौचालय तथा हर घर नल से जल का जिक्र किया।
गजेंद्र सलूजा ने कहा कि विश्व कर्मा कौशल रोजगार योजना,मुद्रा योजना तथा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना देश के स्वाभिलंभ की योजनाएं है।

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को किया याद –

गजेंद्र सलूजा ने कहा कि कल पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी का जन्मदिन है जिसको सभी बूथों पर सुशासन के रूप मनाने का आह्वान करता हूँ ।
उन्होंने कहा कि सुशासन दिवस मनाने के असली हकदार मोदी मनोहर की सरकार है। मोदी ने डी बी टी के माध्यम से तथा मनोहर ने 650 से अधिक सेवाएं ऑन लाइन कर तथा बिना खर्ची नोकरी दे भ्रष्टाचार पर रोक लगाकर, सुशासन की नई परिभाषा दी है।

दशमेश पिता के साहिब जाद्दों को कोटि कोटि नमन

गजेंद्र सलूजा ने आगमी 26 दिसंबर को बाल दिवस मनाने का भी आह्वान किया ।उन्होंने कहा की दशम पिता गुरु गोबिंद सिंह ने साहिब जाद्दों सहित पूरा परिवार देश धर्म पर वार दिया था उनको नमन करे।
गांव में पहुंचने पर सरपंच सुनीता देवी तथा अन्य गांववासियों ने फूल माला से स्वागत किया। इस अवसर पर गजेंद्र सलूजा ने उपस्थित जन समूह को विकसित भारत बनाने की शपथ भी दिलाई । सरकारी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया,जन शिकायत सुन अधिकारियों से मौके पर ही समाधान कराया। उनको शीघ्र हल करने को कहा।उन्होंने गांवों के गणमान्य व्यक्तियों को सम्मानित किया तथा कृषि में उपयोग के लिए ड्रोन का प्रदर्शन देखा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पंचायत समिति चेयरमैन मीना देवी,जिला मंत्री भाजपा रोशन माहला एडवोकेट सहित कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours