विजय जैन को 36 बिरादरी का समर्थन, गाँव-गाँव में गूंजा सेवा का संदेश

Estimated read time 0 min read

पानीपत, 23 सितंबर। पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से सर्वजातीय पंचायत के प्रत्याशी विजय जैन ने अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आज गांजवड़, मोहम्मदपुर, बुडशाम, खलील्ला, दीवाना, बाबरपुर, बड़ी रजापुर, छोटी रजापुर, कुलदीप नगर, यमुना एंक्लेव, और देवनगर में जनसभाओं को संबोधित किया। सभी स्थानों पर विजय जैन का भव्य स्वागत ट्रैक्टरों और मोटरसाइकिलों के काफिलों के साथ किया गया।

जनसभाओं में विजय जैन ने जनता को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आपका सेवक बनकर 5 साल तक निस्वार्थ सेवा करने के उद्देश्य से राजनीति में आया हूँ। कुछ लोगों ने राजनीति को व्यापार बना दिया है, लेकिन मेरे लिए यह समाज सेवा का माध्यम है। यदि आप मुझे आशीर्वाद देकर विधायक बनाते हैं, तो मैं ऐसे काम करूंगा कि आप अगली बार अपने आप मुझे वोट देंगे।”

विजय जैन के पैतृक गांव मडलौडा में 36 बिरादरी ने एकजुट होकर उनके समर्थन में प्रचार की कमान संभाल ली है। मडलौड़ा के लोगों ने कहा कि विजय जैन ने हमेशा गांव के हर सामूहिक काम जैसे मंदिर, गौशाला, धर्मशाला, स्कूल, और गरीब कन्याओं की शादियों में दिल खोलकर योगदान दिया है। अब जब विजय जैन को उनके चुनाव में गांववासियों की जरूरत है, तो पूरा गांव उनके साथ खड़ा है। गांव के लोगों ने रिश्तेदारों और पड़ोसियों से अपील की है कि 5 अक्तूबर को सेब के निशान पर बटन दबाकर विजय जैन को विजयी बनाएं।

गाँव मोहम्मदपुर के पूर्व सरपंच हरजिंदर चीमा, सुरेश कश्यप, ब्लॉक समिति सदस्य राजेश राणा, पूर्व सरपंच जगदीशलाल, संदीप शर्मा, बलदेव शर्मा , जिलेसिंह बाल्मीकि, भीम राठी, करमबीर राठी, ऋषि नम्बरदार, सत्नारायण बैरवाल, दयानन्द राठी और अन्य प्रमुख स्थानीय नेताओं ने भी विजय जैन को समर्थन देते हुए कहा कि “अबकी बार वोट की चोट से हम बदलाव लाएंगे। पिछले 10 वर्षों में वर्तमान सरकार ने जनता की कोई सुध नहीं ली और सिर्फ अपने रिश्तेदारों का विकास किया। विजय जैन जैसे ईमानदार और सेवा भाव से भरे प्रत्याशी ही इस क्षेत्र का सही प्रतिनिधित्व कर सकते हैं।”

विजय जैन के पक्ष में बढ़ती यह लहर उनके प्रतिद्वंद्वियों के लिए गंभीर चुनौती साबित हो रही है, और जनता का जोश यह संकेत दे रहा है कि इस बार बदलाव निश्चित है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours