नई दिल्ली, डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज की ‘संवाद’ वाद विवाद समिति ने मीडिया प्रोपोगेंडा का पर्याय है विषय पर चल वैजयन्ती अंतरमहाविद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें 23 महाविद्यालयों के कुल 46 प्रतिभागियों ने पक्ष और विपक्ष में विषय पर विचार रखे। समिति द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रम में कॉलेज प्राचार्य प्रो सदानंद प्रसाद के साथ निर्णायक मंडल में आईआईएमसी के प्रो .प्रमोद कुमार, आजतक के टीवी पत्रकार मो इमरान खान और प्रो राजेश उपाध्याय भी उपस्थित रहे।
चल वैजयन्ती प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार श्री वेंकटेश्वर कॉलेज की तनुश्री जोशी और शांभवी ने जीता। द्वितीय पुरस्कार रामजस कॉलेज के श्वेतांक और खुशबू और तृतीय पुरस्कार शहिद भगत सिंह कॉलेज के आदित्य शर्मा और रौनक दीक्षित ने प्राप्त किया। कॉलेज प्राचार्य प्रो सदानंद प्रसाद, संवाद समिति संयोजक प्रो बिजेंद्र कुमार और अतिथियों ने चल वैजयन्ती ट्रॉफी विजेताओं को प्रदान किया।
संवाद वाद विवाद समिति की सह संयोजिका दिलजीत कौर ने स्वागत उद्बोधन में कहा कि जब इस कॉलेज की स्थापना हुई है, तब से यह वाद विवाद प्रतियोगिता चली आ रही है और यह दिल्ली विश्वविद्यालय में काफी प्रतिष्ठित वाद विवाद प्रतियोगिता है।
कॉलेज प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि वाद -विवाद का मंच विद्यार्थियों को अपनी बौद्धिक क्षमता को बढ़ाने का अवसर प्रदान करता है। संवाद वाद – विवाद समिति के संयोजक प्रो. बिजेंद्र कुमार ने कहा कि यह प्रतियोगिता सिर्फ ट्रॉफी जीतने तक ही सीमित नहीं है। अगर आप प्रतिभागियों को ध्यानपूर्वक सुनते भी हैं तो निश्चित ही आप यहां से कुछ सीख कर जाएंगे।
प्रो प्रमोद कुमार ने कहा कि कुछ युवा वक्ताओं में काफी ऊर्जा दिखी। आपने मीडिया के इतिहास और उससे भी पीछे की बात की। एक वर्ग है जो मीडिया को प्रोपोगेंडा के तौर पर देखता है। वहीं दूसरा इसको ऐसा नहीं मानता।
प्रतियोगिता की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीपार्जन के साथ हुई। अतिथियों का स्वागत पौध देकर किया गया। प्रथम सत्र का मंच संचालन दिव्यांश गांधी और करुणा नयन ने किया। वहीं दूसरे सत्र का मंच संचालन डॉ विनीत कुमार ने किया।इस अवसर पर प्रो बिजेंद्र कुमार प्रो रामप्रकाश द्विवेदी, प्रो राजेश उपाध्याय, प्रो सुनीता मलिक, अर्चना माथुर , डॉ नेहा शर्मा ,डॉ विनीत कुमार, डॉ राकेश कुमार, डॉ प्रवीण झा, डॉ सुभाष गौतम, डॉ रंजीत कुमार,अंशुमन कुमार के साथ भारी मात्रा में विद्यार्थी उपस्थित रहे।
चल वैजयंती अंतर कॉलेज डिबेट में वेंकटेश्वर कॉलेज विजयी

+ There are no comments
Add yours