पानीपत ग्रामीण विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी महिपाल ढांडा के नामांकन में उमड़े भारी जनसमूह को देख केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान हुए गद गद

Estimated read time 1 min read

पानीपत 12 सितम्बर, राहुल गांधी तथा उनकी पार्टी कांग्रेस हाथ में संविधान की प्रति लहरा कर संविधान बचाने के बात करके देश को गुमराह कर रहे थे । जबकि इनके इरादे दलित ,पिछड़ा एवम गरीब विरोधी रहे है। विदेश ने जाकर कांग्रेस पार्टी के सबसे बड़े नेता सत्ता में आने पर आरक्षण खत्म।करने की बात कर रहे है। जिससे इनके दलित, पिछड़ा,गरीब तथा आरक्षण विरोधी चेहरा बे नकाब हो गया है अब हरियाणा तथा देश की जनता उनके खतरनाक इरादे जान चुके है ।ये शब्द केंद्रीय मंत्री तथा हरियाणा विधान सभा प्रभारी धर्मेंद्र ने सेक्टर 13-17 सेक्टर में पानीपत ग्रामीण विधानसभा प्रत्याशी महिपाल ढांडा के समर्थन में उनके नामकन से पूर्व एक विशाल जन सभा को संबोधित करते हुए कहे।
इतनी भारी संख्या में आए लोगों को आया देख केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान गद गद नजर आए।
उन्होंने कहा की इस इतनी बड़ी संख्या में आए जन समूह को देख ये तय हो गया की महिपाल ढांडा हरियाणा में सबसे बड़ी जीत दर्ज करेंगे।
धर्मेंद्र प्रधान ने कहा की महिपाल।ढांडा हरियाणा से प्रतिनिधित्व करने वाले कुछ एक नेताओं में है।उन्होंने कहा की प्रजातंत्र में जनता ही मालिक होती है उन्होंने कहा की महिपाल ढांडा ने अनेकों काम कराए अब वो अपनी मजदूरी मांगने आए है।आप उनको वोटों के रूप अपनी मजदूरी देकर तीसरी बार विधान सभा में भेजे। आपको विश्वास दिलाना चाहता हु महिपाल तीसरी बार विधायक बनने के बाद बड़े मंत्री बनेंगे फिर विकास की धारा बहाएंगे।
उन्होंने कहा की हरियाणा की भाजपा सरकार किसान हितैषी है।केवल हरियाणा की सरकार ऐसी है जो सभी फसल एम एस पी पर खरीद करती है।किसानों का पैसा सीधा उनके खाते में पहुंचती है।
उन्होंने कांग्रेस व हुड्डा पर हमलावर होते हुए कहा की उनके राज में नौकरियां बिकती थी गरीब पात्र बच्चों की नौकरियां साधन संपन्न तथा अपात्र लोगो को बेच दी जाती थी।हमारी सरकार ने बिना खर्ची पर्ची नोकरी दे गरीब तथा पात्र हक दिया।
उन्होंने 70 वर्ष से उपर सभी को आयुष्मान योजना में शामिल करने का जिक्र किया तथा चिरायु योजना का स्मरण कराया।उन्होंने कहा की हमारी सरकार ने क्रीमी लेयर की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख की।उन्होंने महिपाल को भारी मतों से जिताने की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 में जब जनता जनार्दन मुझे सेवा का मौका दिया था तो बाहरी कालोनियों की स्थिति बहुत ही दयनीय थी। वाहन तो दूर, कोई व्यक्ति पैदल भी किसी के यहां आने जाने में असमर्थ था। गलियों बड़े बड़े गड्ढे, उनमें बदबू फैलाता पानी असंख्य बीमारियां देने वाला था। परंतु भाजपा की सरकार ने उन कालोनियों को जहां पक्का किया वहीं पीने के पानी की सप्लाई दी और 280 किलोमीटर लंबी सीवर की लाईन डालकर लोगों के जीवन को सुगम बनाने का कार्य किया। ढांडा ने कहा कि हमारा क्षेत्र एक लंबे समय से नई शुगर मिल की मांग कर रहा था। चौटाला साहब से शुगर मिल की मांग की तो उन्होंने भूना और सिरसा को शुगर मिल दी। हुड्डा साहब से शुगर मिल मांगी तो उन्होंने रोहतक और गोहाना को शुगर मिल दी। परंतु मेरी सरकार ने देश की दूसरी सबसे बड़ी शुगर मिल जिसकी लागत 350 करोड़ आई, पानीपत में लगाकर दी। ढांडा ने कहा कि मेरी विधान सभा में 27 सरकारी स्कूलों को हाई टेक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पानीपत के सरकारी अस्पताल में प्रति माह 120 के लगभग डिलीवरी होती थी। मेरी सरकार ने सिविल हस्पताल के भवन और उसकी क्षमता को बढ़ाया, जिससे आज इस अस्पताल में प्रति माह 1200 से 1500 डिलीवरी हर माह होती है। ढांडा ने कहा कि प्रदेश में चारों ओर सड़कों और फ्लाई ओवर का जाल भाजपा सरकार की ही देन है। ढांडा ने उपस्थित अपार जनसमूह से अपील की कि वे तीसरी बार मुझे सेवा का मौका दें। उन्होंने जनसमूह को आश्वस्त किया कि वे मेरे कामों को देखकर फक्र महसूस करेंगे।
जनसभा के पश्चात महीपाल ढांडा खुली जीप में विशाल जलूस के साथ जिला सचिवालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री डा. अर्चना गुप्ता, जिलाध्यक्ष दुष्यंत भट्ट,पूर्व जिलाध्यक्ष गजेंद्र सलूजा, पूर्व मेयर अवनीत कौर, लोकेश नागरू, सुलेख डिडवाडा, कृष्ण आर्य, सुरेंद्र जोगी, डा. राजबीर आर्य, मुकेश आर्य, मेघराज गुप्ता, सुरेंद्र परुथी, देवेंद्र दत्ता आदि उपस्थित थे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours