नई दिल्ली, दिल्ली से सांसद प्रत्याशी बांसुरी स्वराज ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि मोदी सरकार ने वर्किंग वुमन और छात्राओं के लिए कई सारे काम किए हैं। उन्होंने कहा की 7 मार्च को एक हॉस्टल की मांग रखी गई थी और 15 मार्च आते आते 272 करोड़ की लागत से एक भव्य हॉस्टल का निर्माण शुरू हो रहा है। इसीलिए कहा जाता है, मोदी है तो मुमकिन है। इस हॉस्टल की 200 करोड़ की लागत है और 72 करोड़ के सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं । क्योंकि महिला सुरक्षा मोदी सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कि दिल्ली विश्वविद्यालय के खालसा कॉलेज में एक 35 करोड़ रुपए की लागत से बुद्धिस्म और एक अन्य गुरमुखी सेंटर का निर्माण किया जा रहा है जिसमें पंजाबी पढ़ाई जाएगी।
उन्होने कहा की महिला हॉस्टल के साथ ही दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र संघ आफिस का निर्माण शुरू होने से मोदी सरकार की युवाओं में लोकप्रियता अत्याधिक बढ़ी है।
+ There are no comments
Add yours