भगवंत मान और आप के वादाखिलाफी और धोखेबाजी का जवाब देगी पंजाब की जनता- चुग

Estimated read time 1 min read

अमृतसर, 18 दिसंबर, 2024, भारतीय जनता पार्टी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुग ने अमृतसर में भाजपा के नगर निगम के वार्डों के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए दावा किया कि पंजाब के पांचों नगर निगमों में भाजपा ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी। चुग ने मीडिया से बातचीत में कहा, “पंजाब की जनता आम आदमी पार्टी की धोखेबाजी और नाकामियों को पहचान चुकी है। इस बार जनता भाजपा को भारी समर्थन देने जा रही है, और यह चुनाव 2027 के विधानसभा चुनावों का ट्रेलर साबित होगा।”

चुग ने आप सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा, “भगवंत मान के नेतृत्व में पंजाब अव्यवस्था और अराजकता का गढ़ बन चुका है। आप ने झूठे वादों और खोखले दावों के अलावा कुछ नहीं दिया है। न सुरक्षा है, न विकास और न ही कोई दूरदृष्टि। पंजाब की जनता अब बदलाव चाहती है और वह बदलाव केवल भाजपा ही ला सकती है, पंजाब की जनता अब भगवंत मान और आप की धोखेबाजी और वादाखिलाफी का जवाब देगी।”

चुग ने साफ कहा कि भाजपा ने हमेशा जनहित और विकास को प्राथमिकता दी है। उन्होंने विश्वास जताया कि नगर निगम चुनाव में भाजपा की जीत से पंजाब में सुशासन की नींव और मजबूत होगी। आम आदमी पार्टी पर हमला जारी रखते हुए चुग ने कहा, “आप सरकार ने पंजाब को लूटने का अड्डा बना दिया है। केंद्र की मोदी सरकार पंजाब की जनता के स्वास्थ्य और विकास के लिए पैसे भेजती है, तो उसे भगवंत मान सरकार के अफसर और मंत्री लूट लेते हैं, अभी तक पंजाब के कई परिवारों को नीला कार्ड जारी नहीं हुआ है जिससे उन्हें अनेको परेशानियों का प्रतिदिन सामना करना पड़ रहा है, आम जनमानस की बुनियादी सुविधाएं छीन ली गई हैं और आप सरकार मूकदर्शक बनी बैठी है।”

राज्य की सुरक्षा स्थिति पर गहरी चिंता जताते हुए चुग ने कहा, “पंजाब सीमावर्ती राज्य है और यहां सुरक्षा बेहद अहम मुद्दा है। लेकिन आप सरकार की नाकामियों के कारण पंजाब में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है। राज्य की सुरक्षा के साथ इस तरह का खिलवाड़ अक्षम्य है, कल जो घटना अमृतसर में हुई उसपर मंत्रियों से लेकर पूरा प्रशासनिक अमला मौन है, इससे स्पष्ट है की आम आदमी पार्टी पंजाब पुलिस के बहादुर जवानों की सुरक्षा के लिए कितनी असंवेदनशील है।”

चुग ने कहा, “हमारे लिए यह चुनाव केवल एक जीत का लक्ष्य नहीं है, बल्कि यह पंजाब में भ्रष्टाचार, कुशासन और झूठे वादों की राजनीति के अंत की शुरुआत है।” उन्होंने विश्वास जताया कि जनता अब भाजपा की नीतियों और सुशासन को पहचान चुकी है और भाजपा को भारी समर्थन देकर आप को करारा जवाब देगी।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours