गजेंद्र सलूजा के नेतृत्व में निकाली गई पानीपत सांस्कृतिक मंच की तिरंगा यात्रा में उमड़ पड़ा पूरा शहर

Estimated read time 0 min read

पानीपत 11 अगस्त, रविवार को शहर में पानीपत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा के नेतृत्व में निकाली गई विशाल तथा भव्य तिरंगा यात्रा से जो नजारा देखने को मिला ऐसा बहुत कम देखने को मिलता है।यात्रा इतनी विशाल की एक सिरे से दूसरा सिरा दिखाई नही पड़ रहा था।यात्रा में हजारों की संख्या में मोटर साइकिल तथा कारें थी। वहीं पैदल चलने वालों का हजूम दिखाई पड़ रहा था । ऐसा लग रहा था मानो पूरा नगर ही इस तिरंगा यात्रा में उमड़ पड़ा हो।तिरंगा यात्रा सनौली रोड शिव चौक पुरानी सब्जी से आरंभ हुई संजय चौक, जी टी रोड होती हुई लघु सचिवालय स्थित शहीद स्मारक पर पहुंची । शहीद स्मारक पर पानीपत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा ने पुष्प चक्र अर्पित कर देश की सुरक्षा के लिए बलिदान हुए अमर बालिदानियों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया ,साथ कार्यक्रम प्रमुख नरेंद्र कुमार,मंच के कोषाध्यक्ष डा राजबीर आर्य,मीडिया प्रभारी ईश कुमार राणा तथा सह प्रभारी सुरेश रावल ने माल्यार्पण कर तथा यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में शामिल नगर वासियों ने पुष्प अर्पित कर अमर बलिदानियों को नमन किया।
इस तिरंगा यात्रा में लोग पूरी तरह देश भक्ति में डूबे नजर आए ,लोगों पर चढ़ा देश भक्ति का ज्वार।लोग ढोल,नगाड़ों व ताशाें की देश भक्ति की धुनों तथा डी जे पर बज रहे देश भक्ति के गीतों पर झूमते नजर आए।
लोग जोश में भर कर भारत माता की जय तथा वंदे मातरम् के गगन भेदी नारे लगा रहे थे।लोगों में उत्साह देखते ही बनता था तिरंगा यात्रा पर जगह जगह लोगों ने पुष्प वर्षा की।
तिरंगा यात्रा का नेतृत्व कर रहे पानीपत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष गजेंद्र सलूजा कांशी गिरी मंदिर प्रबंधन समिति, भीम गोड्डा मंदिर प्रबंधन समिति , हैदराबादी मार्केट एसोसियेशन,प्रजपात समाज के लोगो ने तथा अन्य कई संस्थाओं तथा लोगो ने जगह जगह माला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर, चादर,अंग वस्त्र,तलवार तथा गद्दा भेंट कर तथा पगड़ी पहनाकर पूरी गरम जोशी से स्वागत किया।
इस विशाल यात्रा की विशेषता यह रही कि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था नही हुई।लोगों ने पूर्ण रूप से यातायात के नियमों का पालन किया ।मंच के स्वयं सेवकों ने किसी भी वाहन अथवा राहगीर को कोई परेशानी नहीं होने दी।
अपने संबोधन में पानीपत सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष तथा इस विशाल भव्य तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करने वाले गजेंद्र सलूजा ने कहा कि ये तिरंगा हमारी आन बान शान है।हमे तिरंगा अपनी जान से भी ज्यादा प्यारा है। ये तिरंगा हमारे राष्ट्र की संप्रभुता का प्रतीक है।
गजेन्द्र सलूजा ने आगे कहा कि इस तिरंगे के मान सम्मान के लिए अनेकों अमर बलिदानियों ने अपने प्राण न्यौछावर किए।
उन्होंने कहा कि ये तिरंगा यात्रा तिरंगे के सम्मान में तथा अमर बलिदानियों को नमन करने के लिए निकाली गई है।उन्होंने कहा कि ये यात्रा हमे तिरंगे का महत्व तथा गौरव गाथा बताती है।जिससे देश तथा राष्ट्र के प्रति हमारे कर्तव्यों का मान कराती है।उन्होंने कहा कि तिरंगा यात्रा से देश भक्ति का जनून कई गुना बढ़ जाता है। हमे ये याद दिलाया जाता है कि हमारे लिए राष्ट्र प्रथम है।
यात्रा में मुख्य रूप से ईश कुमार राणा , विनोद छोकर,हरीश मल्होत्रा,तरुण पशरीजा,रमेश सैन, जतिन झोका,मुकेश गर्ग ,अशोक गुलाटी, अजय खुराना,रमेश सिंगला,निरंजन सिंगला,नरेंद्र बरेजा, रोहित ग्रोवर,दीपक मल्होत्रा,सन्नी सेठी,कमल गोस्वामी,विशाल गोस्वामी,सचिन धमीजा,बलविंद्र आर्य,तरसेम गर्ग, रघुनाथ कश्यप,राजेंद्र हिंदी ,विनोद ,सुरेश सरदाना,प्रीतपाल , जितेंद्र रोड,चुन्नी लाल लखीना, दविंदर मक्कड़,रविंद्र राठी,मेहर सिंह प्रधान,राजेंद्र सैन,राम निवास सैन,सुभाष मनचंदा,जसमेर शर्मा,प्रवीण श्रीवास्तव,हरदेश सिंह,विरेंद्र तनेजा अंकुर मलिक,नवीन हिंदू, इरफान हैरिस,नीरज राणा, ओमपाल शर्मा, भारत भूषण गलहोत्रा,आदि मौजूद रहे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours