पटना /नई दिल्ली, बिहार बीजेपी के प्रवक्ता सुमित शशांक ने कहा कि “…सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा बिहार के उपमुख्यमंत्री बनेंगे…” भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर चौंका दिया। JDU नेता के.सी. त्यागी ने कहा, “…हमें अफसोस है कि हमने कांग्रेस पार्टी को देश की राजनीति में स्वीकार्यता दिलाई, यह पार्टी राजनीति में अछूत हो चुकी थी… TMC, AAP, समाजवादी पार्टी आदि सभी पार्टियों ने गैर भाजपा, गैर कांग्रेस मोर्चे की कोशिश की थी… यह सिर्फ नीतीश कुमार थे जिनकी वजह से INDIA गठबंधन बना और कांग्रेस को फिर से राजनीति में पुनः स्थापित करने और सम्मान दिलाने का काम हमने किया…”
+ There are no comments
Add yours