कैथल, 10 मई 2024, कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नवीन जिन्दल ने आज कैथल के विभिन्न गांवों के दौरे में कहा कि 10 साल के अपने संसदीय काल में उन्होंने कुरुक्षेत्र के गांव-गलियों से लेकर संसद तक सेवा के अनेक कार्य किये और लोकहित के मुद्दों पर आवाज उठाई। उन्होंने कहा कि लोगों के स्वच्छ जीवन-स्वस्थ जीवन के लिए वे सदैव प्रयासरत रहे और आगे भी वे कुरुक्षेत्र को देश का नंबर-1 संसदीय क्षेत्र बनाने के लिए समर्पित रहेंगे।
श्री जिन्दल ने आज कैथल के कुलतारन, जगदीशपुरा, उझाना, दयोरा, जसवंती, नौच, बलवंती, ग्योंग, कठवाड़, खनौदा, धौंस, नैना, मुंदड़ी, सांपला खेड़ी और क्योड़क गांवों के दौरे में कहा कि शिक्षा और कौशल विकास के क्षेत्र में कार्य कर वे युवाओं को नई दिशा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने आह्वान किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में विकसित भारत के निर्माण के लिए 25 मई को भारी संख्या में मतदान कर भारतीय जनता पार्टी को जिताएं। इस अवसर पर विधायक लीलाराम गुर्जर, राव सुरेंद्र समेत अनेक नेता उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours