नई दिल्ली, 9 मई : दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में आज दिल्ली भाजपा ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सैम पित्रोदा द्वारा रंग भेदी टिप्पणी करने के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और राहुल गांधी से देशवासियों से माफी मांगने की मांग की।
विरोध प्रदर्शन में भाजपा सांसद श्री रमेश बिधूड़ी, भाजपा नेता श्री राजकुमार चौहान, श्री गजेन्द्र यादव, श्री दिनेश प्रताप सिंह, श्री विनय रावत, श्री प्रवीण शंकर कपूर, श्री सुमित भसीन, श्री नसीब सिंह, श्री नीरज बसौया, श्री अमित मलिक, श्रीमती सारिका जैन, श्री सुनील यादव, श्री विनोद सहरावत, श्रीमती ऋचा पांडे मिश्रा, श्री मोहन लाल गिहारा, श्री नीरज तिवारी, श्री सागर त्यागी, श्री सी एल मीना एवं श्री शुभेनदू शेखर अवस्थी सहित हजारों कार्यकर्ता सम्मलित हुए।
श्री वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि भारत की सुन्दरता उसकी विविधता है और यही इस देश की ताकत है। हमारी संस्कृति के रुप अलग हो सकते हैं लेकिन उसका सूत्र एक ही है देश की अखंडता। जिस प्रकार कांग्रेस नेताओं ने रंगभेदी टिप्पणी की है वह सीधे तौर पर हमारे देश की एकता और अखंडता को गाली दे रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सैम पित्रोदा द्वारा दिया गया यह बयान अचानक नहीं आया है बल्कि चुनाव के तीन फेस के बाद कांग्रेस की राजनीतिक जमीन खिसकती नजर आ रही है तो यह बयान आ रहे हैं।
श्री सचदेवा ने कहा कि यह टिप्पणी सिर्फ एक बयान नहीं है बल्कि यह जान बूझकर लोगों को रंगों के आधार पर बांटने की साजिश है। 70 साल तक देश की लूटने वाली कांग्रेस और उसके नेता राहुल गाँधी को आज देश के अंदर लोगों में भेदभाव नजर आ रहा है।
श्री सचदेवा ने कहा कि देश के अंदर सभी का जीने और रहने का तरीका भले अलग हो सकता है लेकिन सैम पित्रोदा की टिपण्णी तो भारतवासियों का भारतीय होने का अधिकार छीन रही है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि देश का हर वह दुश्मन जो भारत को कमजोर करने की कोशिश करेगा या जो देश को बांटने की साजिश करेगा उसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यही सैम पित्रोदा हैं जो हमारी संपत्तियों का सर्वे कराकर घुसपैठियों के बीच में बांटने की बात कर रहा था।
सैम पित्रोदा के बयान देश का अपमान है और इसे कोई भी देशवासी नहीं सहेगा
श्री रमेश बिधूड़ी ने कहा कि सैम पित्रोदा के बयान देश का अपमान है और इसे कोई भी देशवासी नहीं सहेगा। देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि भाजपा को गाली देना, मुझे गाली देना बर्दाश्त किया जायेगा लेकिन अगर देश के 140 करोड़ जनता को गाली दी जाएगी तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सैम पित्रोदा का बयान सिर्फ एक बयान नहीं है बल्कि देश का अपमान है और हर राष्ट्रवादी इस बयान के खिलाफ सड़कों पर है।
+ There are no comments
Add yours