गुरुग्राम। यहां शिव नगर स्थित शनि मंदिर में शुक्रवार को श्रीराम दरबार, बांके बिहारी जी, शिव परिवार और खाटू श्याम बाबा के मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के प्रमुख नवीन गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने भण्डारा में प्रसाद ग्रहण किया और सभी को अक्षय तृतीया के पावन पर्व की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने भगवान परशुराम जयंती की सभी को शुभकामनाएं दीं।
नवीन गोयल ने कहा कि सनातन धर्म की मजबूती से स्थापना करने वाले नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री हैं। उन्होंने देश में नए कीर्तिमान स्थापित किए हैं। हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों को विरोधी ताकतों के चंगूल से छुड़वाने का काम उन्होंने किया है। हर समय सनातन संस्कृति की मजबूती के लिए काम करने वाले ऐसे नेता सदियों में पैदा होते हैं। नवीन गोयल ने कहा कि हमें गर्व है और हम अच्छी किस्मत वाले हैं कि इस दौर में हमने अपनी आंखों के सामने राम मंदिर ना केवल निर्माण, बल्कि उसमें प्राण प्रतिष्ठा होते भी देखी है। अब से पहले इस सपने को लेकर कई पीढि़य़ां चली गई हैं। 21वीं सदी का यह सबसे पावन कार्य कहा जा सकता है। जिस मंदिर के निर्माण के लिए असंख्य राम भक्तों ने अपना बलिदान दिया है, वह राम मंदिर आज हमारी आस्था का सबसे बड़ा केंद्र बन गया है। आस्था के साथ पर्यटन को भी वहां बढ़ावा मिला है। नवीन गोयल ने कहा कि किसी भी देश के प्रधानमंत्री या उच्च पद पर बैठे व्यक्ति की यही खूब होती है कि वह अपनी संस्कृति, अपने धर्म को किस आधार पर लेता है। उसके लिए कितना काम करता है। विपक्ष जितना भी दुष्प्रचार कर ले, लेकिन देश जानता है कि मोदी जी ने कितनी अधिक क्षमता से, पूरी निष्पक्षता से काम किया है। भगवान परशुराम को नमन करते हुए नवीन गोयल ने कहा कि त्रेता युग में भगवान परशुराम का अवतार हुआ था। उन्होंने एक ब्राह्मण ऋषि के घर पर जन्म लिया। वे विष्णु जी के छठे अवतार थे। इस अवसर पर एडवोकेट के.एल. यादव, गोलू यादव, सुरेंद्र कुंडू, प्रीतम शर्मा, अनिता यादव, मुनेश आंटी, उमेश कुमार, गणेश कुमार, बलबीर, लोकेश व अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours