पानीपत, लोगो को “मोदी की गारंटी” पर पूरा भरोसा है ।मोदी जी ने धारा 370 हटा ,मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिला तथा राम मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा करा देश की जनता का मन जीत लिया है।
क्वाड के माध्यम से तथा पर्यावरण संरक्षण में दुनिया का नेतृत्व कर भारत की ताकत का अहसास मोदी ने करवाया है। यह शब्द भाजपा प्रदेश महामंत्री डा अर्चना गुप्ता ने पानीपत ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र सेक्टर 24 ,बूथ नंबर203 तथा 204 पर भाजपा प्रत्याशी तथा पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पक्ष में जोर दार डोर टू डोर जोरदार अभियान चलाते हुए लोगों को कहे ।
डा अर्चना गुप्ता ने लोगों को सर्जिकल स्ट्राइक तथा एयर स्ट्राइक के बारे भी बताया तथा इतिहास में पहली बार चीन को पीछे भागने पर मजबूर होने पर बाध्य करके नए भारत की ताकत से अवगत करवाया।
डा अर्चना गुप्ता ने डोर टू डोर अभियान में उमड़े जन समूह से उत्साहित होते हुए कहा कि जनता का प्यार बता रहा है की मनोहर लाल भारत भर में सबसे बड़ी जीत दर्ज करने जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे हरियाणा में महामंत्री के नाते प्रवास के दौरान जनता के अभूतपूर्व मिल रहे प्यार से स्पष्ट संकेत मिल रहा है की भाजपा दस की दस सीट भारी मार्जन से जीत रही है।
उन्होंने कहा कि करनाल की विधान सभा सीट पर मुख्य मंत्री नायाब सिंह सैनी एक तरफा जीत दर्ज कर रहे हैं।
इस अवसर पर उनके साथ मुख्य रूप से शिव कुमार शर्मा तथा नवीन गर्ग सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।
लोगों को “मोदी की गारंटी” पर भरोसा – डा अर्चना गुप्ता

+ There are no comments
Add yours