नई दिल्ली, 11 फरवरी : अंत्योदय एवं एकात्म मानववाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आज दीनदयाल उपाध्याय पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री तरुण चुग एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर आयोजित सभा को संबोधित किया। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की उपलब्धियों एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में नेता प्रतिपक्ष श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, सांसद डा. हर्षवर्धन, श्री रमेश बिधूड़ी एवं श्री प्रवेश साहिब सिंह, संगठन महामंत्री श्री पवन राणा, प्रदेश महामंत्री श्री हर्ष मल्होत्रा एवं श्री योगेन्द्र चंदोलिया, गांधी स्मृति उपाध्यक्ष श्री विजय गोयल, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती योगिता सिंह, श्री गजेन्द्र यादव एवं श्रीमती लता गुप्ता, प्रदेश मंत्री सुश्री बांसुरी स्वराज, श्री बृजेश राय एव श्री अमित गुप्ता सहित पूर्व भाजपा उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
श्री तरुण चुग ने वहां उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने अपने अल्प जीवन काल में देश की उन्नति में जो अपना योगदान दिया वह हमेशा याद रखा जाएगा। पंडित दीन दयाल उपाध्याय ने उस वक्त जो सपने देखे थे उन सपनों को पूरा करने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।
श्री तरुण चुग ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने साम्यवाद और पूंजीवाद के बीच मानववाद के लिए काम किया और देश जो एक बड़े आर्थिक संकट से जूझ रहा था उसे अन्त्योदय का मूलमंत्र दिया।
उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू के समय देश की वित्तीय स्थिति बदतर हो गई थी क्योंकि कांग्रेस की सरकार ने बड़े उद्योगों में सारे पैसे लगा दिए थे और पूंजीवाद अपना प्रभाव जमा चाह रहा था और कम्यूनिजम से भी सभी परेशान थे। इन्हीं को उजागर करने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एक किताब लिखी जिसका नाम है एकात्म मानववाद। उन्होंने कांग्रेस सरकार को सोचने के लिए मजबूर किया कि जब भी सरकार योजना बनाए तो उन योजनाओं का लाभ देश के अंतिम छोर पर बैठे अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे।
श्री तरुण चुग ने कहा कि आज गर्व है कि देश के अंदर 10 करोड़ इज्जत घर देने का काम मोदी सरकार ने किया । केन्द्र सरकार की योजनाएं बिना किसी धर्म, जाति और भेदभाव के लोगों तक पहुंचाई जा रही है। चाहे वह 14 करोड़ घरों में पीने का पानी हो, 50 करोड़ लोगों को स्वास्थ्य सुविधा हो या फिर 4 करोड़ घर बनाने का काम हो, मोदी सरकार ने इन योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम किया है।
श्री चुग ने कहा कि मोदी सरकार पहली सरकार है जिसने महिला के लियें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से लेकर देश की राजनीति में भी जगह दी। किसी ने सोचा नहीं था कि बड़े संस्थानों में, सेना में और अन्य स्थानों में आज महिलाएं भी जाएंगी लेकिन यह सब पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की सोच थी जिसे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा करके दिखाया है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि पंडित दीनदयाल जी के विचार पर हम सब ने अनुसरण किया लेकिन अगर उनके विचारों को किसी ने धरती पर साकार रूप में लाने का काम किया है तो वह पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने किया है। उन्होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के अंत्योदय के विचारों को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया और आज हर योजना का लाभ समाज से जुड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने सभी से आवाहन किया कि हम सिर्फ अपने प्रेणताओं की जयंती या पुण्यतिथि मनाने तक सीमित नहीं रहे बल्कि उनके विचारों को भी पढ़े और अपने जीवन में उतारे।
उन्होंने कहा कि नारी के प्रति सम्मान और आदर करने का काम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने किया और उसी को आगे बढ़ाने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने भी किया है।
+ There are no comments
Add yours