भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने केंद्रीय कार्यालय में किया ध्वजारोहण

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली, भारतीय जनता पार्टी के 45वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने आज केन्द्रीय कार्यालय परिसर में पार्टी के झंडे का ध्वजारोहण किया। तत्पश्चात श्री नड्डा ने केन्द्रीय कार्यालय में जनसंघ के संस्थापक अध्यक्ष डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी और जनसंघ के संस्थापक सदस्य एवं भाजपा के संस्थापक अध्यक्ष पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बी एल संतोष, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पार्टी की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री बैजयंत जय पांडा, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री दुष्यंत गौतम, मुख्यालय सचिव श्री महेंद्र पांडेय एवं पार्टी के राष्ट्रीय मीडया उप-प्रमुख डॉ संजय मयूख सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा के स्थापना दिवस पर पार्टी के करोड़ों कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की विजय का संकल्प लेने का आह्वान किया। श्री नड्डा ने कहा कि संगठन की प्रेरक यात्रा हमारे वरिष्ठ नेताओं व कोटिशः कार्यकर्ताओं के तप, त्याग व समर्पण से ही संभव हुआ है।

भाजपा की प्रतिबद्धता को बताते हुए श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में धारा 370 धाराशायी हुआ, श्रीरामजन्मभूमि पर राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई, तीन तलाक समाप्त हुआ। एकात्म मानवाद के बाद अंत्योदय और अंत्योदय के बाद सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के साथ समावेश किया गया। भारतीय जनता पार्टी एक कैडर बेस्ड पार्टी है। आज लगभग 8.40 लाख बूथों पर बूथ समितियां काम कर रही है। निवर्तमान लोकसभा में भाजपा के 303 सांसद हैं। राज्यसभा में भाजपा के 94 सदस्य हैं। देश में भाजपा के 1500 विधायक हैं। लगभग 150 मेयर हैं। हजारों की संख्या में जिला परिषद में अध्यक्ष और सदस्य हैं। जनता के प्रतिनिधित्व में भी भारतीय जनता पार्टी देश की सबसे बड़ी पार्टी है।

आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भाजपा कार्यकर्ताओं का आह्वान करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में आगामी लोकसभा चुनाव में 400 पार का संकल्प लेकर काम करने में जुट जाएं। इसके लिए हर कार्यकर्ता हरेक बूथ पर घर-घर जाकर संपर्क करें और हर व्यक्ति से संपर्क कर पार्टी के विचारधार एवं प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का संदेश पहुंचाएं – फिर एक बार मोदी सरकार। यह मोदी की गारंटी है कि जो गारंटी के भी पूरा होने की गारंटी है। आप सबसे निवेदन है कि आगामी चुनाव में पूरी ताकत से लग कर 400 पार के संकल्प को पूरा करें।

श्री नड्डा ने कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी जिस मुकाम पहुंची है, उसके लिए कई पीढ़ियों के कार्यकर्ताओं ने अपना सर्वस्व बलिदान दिया है। इन कार्यकर्ताओं की पीढ़ियों ने इस वैचारिक अनुष्ठान के लिए अपना खून पसीना एक कर दिया और कार्यकर्ताओं के इस तप एवं योगदान के कारण ही आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनी है। उन्होंने कहा कि ‘अंत्योदय’ के हमारे संकल्प और सेवा, सुशासन एवं गरीब-कल्याण का मंत्र लोगों के जीवन में प्रभावी परिवर्तन लेकर आया है। भाजपा के कार्यकर्ता ‘विकसित भारत निर्माण’ का संकल्प लेकर आगामी चुनाव में अभूतपूर्व विजय के ध्येय प्राप्ति हेतु कटिबद्ध हैं।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours