नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया, शाम तक ले सकते हैं मुख्यमंत्री पद की शपथ

Estimated read time 1 min read

पटना / नई दिल्ली, बिहार के मुख्यमंत्री और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात की और उनसे कहा कि हमने राज्य में महागठबंधन से अलग होने का फैसला किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और राज्यपाल से राज्य में सरकार को समाप्त करने के लिए भी कहा है। बिहार के निवर्तमान सीएम और JDU अध्यक्ष नीतीश कुमार ने कहा, “….यह स्थिति इसलिए आई क्योंकि सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था…मैं सभी से राय ले रहा था। मैंने उन सभी की बात सुनी। आज हमने इस्तीफा दे दिया और सरकार को समाप्त कर दिया है…”

राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उन्हें कार्यवाहक मुख्यमंत्री नियुक्त किया। सूत्रों से शाम 4:00 बजे नीतीश कुमार के भाजपा के साथ मिलकर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की सूचना आ रही है

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours