गुरुग्राम। निर्दलीय प्रत्याशी नवीन गोयल की नामांकन रैली और फिर जुलूस ने गुरुग्राम ही नहीं, पूरे हरियाणा में रिकॉर्ड बना दिया। शायद ही पहले किसी क्षेत्र में किसी प्रत्याशी की ऐसी नामांकन रैली हुई हो। नवीन गोयल की रैली व नामांकन जुलूस की दिल्ली, चंडीगढ़ तक गूंज रही। इस रैली ने उनके राजनीतिक विरोधियों व राजनीतिक दलों की नींद उड़ा दी है। नवीन गोयल ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ ही वे और मजबूत निर्दलीय उम्मीदवार बन गए हैं। गुरुग्राम की जनता में और ज्यादा लोकप्रिय हो गए हैं।
नवीन गोयल का समारोह गुडग़ांव के इतिहास में दर्ज हो गया है। 20 हजार से अधिक लोगों की उपस्थिति ने जता दिया कि उन्होंने अपना नेता चुन लिया है। उनके भावी विधायक नवीन गोयल ही हैं। लोग नाचते-गाते हुए इस समारोह में शामिल हुए। गुरुग्राम के सदर बाजार ने तो कमाल ही कर दिया। एक-एक दुकानदार ने नवीन गोयल का भव्यता से स्वागत करते हुए विजयश्री दिलाने का आशीर्वाद दिया।
राधा अष्टमी के दिन बुधवार की सुबह नवीन गोयल ने पत्नी के साथ शहर के धार्मिक स्थलों के दर्शन, पूजन करके आशीर्वाद लेकर मनोकामना पूर्ण करने के लिए अर्जी लगाई। उन्होंने बाबा प्रकाश पुरी जी महाराज आश्रम में समाधि व धूणे पर माथा टेका और अर्जी लगाई। सेक्टर-4 जैन मंदिर में भगवान महावीर जी के चरणों में नमन किया। मां शीतला के मंदिर में भी पूजा-अर्चना करके आशीर्वाद लिया। सब्जी मंडी के सामने गुरुद्वारा में भी उन्होंने अरदास लगाई। श्री सिद्धेश्वर मंदिर में श्याम बाबा के चरणों में नतमस्तक हुए। आश्रम हरि मंदिर पटौदी में स्वामी धर्मदेव जी व वैष्णो माता मंदिर गढ़ी हरसरू में पूनम माता जी का आशीर्वाद लिया। नवीन गोयल ने कोर्ट परिसर में बाबा साहेब डा. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण की।
सोहना अड्डा के सामने स्थित जेल कॉम्पलेक्स में आयोजित नामांकन जनसभा ब्राह्मण समाज के समर्थन के साथ शंखनाथ से शुरू हुई। जनसभा में सुबह 9 बजे से ही लोग पहुंचने शुरू हो गए थे। बसों, मिनी बसों, गाडिय़ों व अन्य वाहनों में बैठकर लोग पहुंचे। महिलाएं पीले कपड़े पहनकर पहुंची। पुरुषों में भी किसी ने पीले वस्त्र, किसी ने पीला पटका, किसी ने पीली टोपी पहन रखी थी। हाथों में नवीन गोयल के कटआउट लेकर लोग नाचते-गाते हुए समारोह में पहुंचे।
+ There are no comments
Add yours