पानीपत , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने विपणन सत्र 2024- 25 के लिए सभी आवश्यक खरीफ फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि करके किसानों के सच्चे हितैषी होने का एक बार फिर पुख्ता प्रमाण दिया है। भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने इस भारी बढ़ोतरी के लिए प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया । धान सामान्य तथा धान ए ग्रेड में 117 रुपए, ज्वार हाइब्रीड 191,ज्वार मालडंडी 196, बाजरा 125 रुपए, रागी 444 रूपये, मक्का 135, अरहर 550, मूंग 124 रु, उड़द 450, मूंगफली में 406 रु, सूरजमुखी 520 रु, सोयाबीन 292 रु, तिल 632 रु, नाइजर सीड्स 983 रु, कपास मिडल स्टेपल तथा कपास लॉन्ग स्टेपल्स 501 की भारी वृद्धि की गई।
सलूजा ने कहा कि पहले की सरकारें गेहूं तथा धान ही न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करती थी। वहीं मोदी सरकार रिकार्ड 14 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर के किसान भाईयों का ध्यान रख रही है ।
सलूजा ने आगे कहा कि पहले समर्थन मूल्य की घोषणा तब होती थी जब किसान की आधी फसल मंडी पहुंच चुकी होती थी। मोदी ने बुवाई के समय ही समर्थन मूल्य की घोषणा की परंपरा शुरू करके अन्नदाता की भलाई के काम किया है।
मोदी सरकार किसानों की हितैषी सरकार ,एमएसपी बढ़ाने पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार – गजेंद्र सलूजा

+ There are no comments
Add yours