महीपाल ढांडा ने निकाला रोड़ शो, लोगों ने किया मंत्री का स्वागत

Estimated read time 0 min read

पानीपत: पानीपत से ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा को मंगलवार को हरियाणा सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाने पर पानीपत में खुशी की लहर दौड़ गयी, कल मंत्री पद मिलते ही लोगो के बधाई देने का सिलसिला शुरू हो गया उनके निवास स्थान पर लोग बधाई देने पहुच गए,बुधवार दोपहर बाद जैसे ही चण्डीगढ़ से महीपाल ढांडा पानीपत पहुंचे तो लोग उनको बधाई देने पहुंच गए, दोपहर बाद पानीपत ग्रामीण हल्के के गांजबड़ गांव के सामने जीटी रोड से रोड़ शो शुरू हुआ, महीपाल ढांडा ट्रैक्टर पर सवार हो कर रोड शो पर निकले, सैंकड़ो की तादाद में ट्रैक्टर, गाड़िया , बाइको का काफिला रोड शो में देखने को मिला, वही हजारो की तादाद में उनके समर्थक उनको बधाई देने पहुंचे, चारो तरफ हजारो की संख्या में लोगो का हुजूम उमड़ पड़ा, रोड शो जीटी रोड से होते हुए एल्डिको स्थित उनके निवास स्थान पर पंहुचा, महीपाल ढांडा ने ट्रैक्टर पर खड़े होकर लोगो को संबोधित करते हुए कहा मैं एक छोटा सा भाजपा पार्टी का कार्यकर्ता आज मंत्री पद तक पहूंच गया ये सब आपके आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है, अब मंत्री पद आते ही आप लोगो की पॉवर बढ़ गई है आपके काम अब ओर जोरो शोरों पर होंगे, महीपाल ढांडा ने केंद्र नेतृत्व व माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया ।महीपाल ने इसके साथ साथ सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया लोगो ने फूल मालाओं, आतिशबाजी से अपने मंत्री का स्वागत किया , मंत्री महीपाल ढांडा ने घर पहुंचते ही माता पिता के पैर छुकर आशीर्वाद लिया और मा को गले लगाया , पूरे परिवार के साथ साथ आज पूरा पानीपत शहर उनके मंत्री बनने की खुशी में झूम उठा। इस मौके पर घरौंडा विधायक हरविंद्र कल्याण,नैफेड चेयरमैन अशोक ठाकुर,हरपाल ढांडा,गजेंद्र सलूजा,कुलदीप कौशिक,राजकुमार कालीरमन,रामभतेरी,ऋषिपाल रावल,सुनील परढाना, रविन्द्र तुसामड,सभी पूर्व पार्षद,सरपँच पवन जांगडा, विनोद संधू,वेदपाल सैनी,बीरू सरपँच,मनोज मलिक,शक्ति निम्बरी, विक्की मलिक,देवेंद्र निम्बरी,राजपाल हरिनगर,प्रदीप अग्रवाल,जसमेर देशवाल,पप्पू प्रजापत,सुरेंद्र जोगी,राजबीर सिंघरोहा,अमरीक सिंह ,नरेंद्र ढांडा, सूरजभान राठी,राजेश रिसालू,वीरभान अहलावत,रितिक मलिक,रविन्द्र प्रधान,दीपक छोक्कर,अनिल शर्मा,देवेंद्र संधू,जितेंदर अहलावत आदि मौजूद रहे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours