पानीपत 19 फरवरी, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने आज भाजपा जिला संगठन को मजबूत बनाने हेतु 6 नए पदाधिकारी की नियुक्ति की है। जिसमें तरुण गांधी एवं राजीव रंजन को मन की बात कार्यक्रम का जिला संयोजक तथा दीपक सौन्धापुर को नमो एप का जिला संयोजक व मंथन शर्मा को सहसंयोजक बनाया है । वहीं गौतम खेड़ा को एनजीओ प्रकोष्ठ तथा ओपी गुप्ता को शिक्षक प्रकोष्ठ का जिला संयोजक नियुक्त किया है। दुष्यंत भट्ट ने कहा कि भाजपा संगठन के दम पर लोकसभा चुनाव में 400 पार का आंकड़ा पार करेगी। भाजपा की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी पार्टियों में खलबली बची हुई है । उनके बड़े-बड़े नेता भाजपा का दामन थाम रहे हैं। भाजपा एक परिवार की नहीं बल्कि 36 बिरादरी को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है। इसलिए लोगों का रुझान भाजपा के प्रति दिन प्रतिदिन बढ़ रहा है।
भारतीय जनता पार्टी पानीपत जिला द्वारा संगठनात्मक नियुक्तियों की सूची जारी

+ There are no comments
Add yours