कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने यूजी/पीजी वार्षिक परीक्षाओं में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई

Estimated read time 1 min read

चण्डीगढ़, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र ने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के यूजी/पीजी वार्षिक प्राइवेट परीक्षाओं में मई/जून 2024 में नए/कम्पार्टमेंट/इम्प्रेवमेंट/एडिशनल/पूर्व-छात्रों के लिए केयू आईयूएमएस पोर्टल पर ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि को बढ़ाया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि अब विद्यार्थी 10 अप्रैल तक बिना विलम्ब शुल्क के पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि पोर्टल 11 अप्रैल से 20 अप्रैल तक 500 रुपये लेट फीस के साथ, 21 अप्रैल से 29 अप्रैल तक 1000 रुपये लेट फीस के साथ, 30 अप्रैल से 4 मई, 2024 तक 5000 रुपये लेट फीस के साथ तथा 5 मई से 9 मई,2024 तक 10 हजार रुपये लेट फीस के साथ ऑनलाइन आवेदन के लिए खुला रहेगा। इस संबंध में विस्तृत जानकारी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट व आईयूएमएस पोर्टल पर उपलब्ध है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours