कुरुक्षेत्र वासियों सावधान, पिछले दरवाजे से नक्सलियों को घुसाने की कोशिश – कपिल मिश्रा

Estimated read time 1 min read

शाहाबाद मारकंडा (कुरुक्षेत्र), 10 मई 2024, दिल्ली भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने आज कुरुक्षेत्र वासियों को सावधान किया कि लोकसभा चुनाव की आड़ में नक्सलियों, माओवादियों और टुकड़े-टुकड़े गैंग को धर्मनगरी में घुसाने की कोशिश हो रही है। केजरीवाल को जेल कांग्रेस नेता अजय माकन ने भिजवाया लेकिन सत्ता के लालच में दोनों ने ये गठबंधन किया है। सुशील गुप्ता किसी के मित्र नहीं हैं बल्कि सूटकेस लेकर राजनीति में अवतरित हुए हैं। वे यहां भी सूटकेस से माल बांटकर चुनाव जीतने की जुगत भिड़ा रहे हैं। वे चुनाव के पहले ही अपनी रैलियों में शराब बांट रहे हैं, आगे क्या होगा?  दिल्ली में तो चुनाव जीतने के बाद शराब का धंधा किया लेकिन यहां तो अभी ही ये शराब बांट रहे हैं।

मोदी जी और नवीन जिन्दल की विचारधारा एक

शाहाबाद के एक होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कपिल मिश्रा ने कहा कि वे कुरुक्षेत्र वासियों को आगाह करने आए हैं। उन्होंने कहा कि हमारा सपना था कि नवीन जिन्दल जैसा नेता हमारे साथ हो और आज वो साकार हो गया है। कुरुक्षेत्र वासियों का यह सौभाग्य है कि उनके पास नवीन जिन्दल जैसा एक नेता है, जिनके विचार प्रधानमंत्री के विचारों से मेल खाते हैं। ऐसे नेता संसद में जाएंगे तो निश्चित रूप से कुरुक्षेत्र की तस्वीर कुछ अलग बन जाएगी।

केजरीवाल की गिरफ्तारी कानूनी

उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को केवल चुनाव प्रचार करने के लिए जमानत मिली है। वे शराब के धंधे में जेल गए और जैसी जमानत मिली है, उससे साबित होता है कि उनकी गिरफ्तारी कानूनी है। हम देख रहे हैं कि कैसे उनके काल में दिल्ली में भ्रष्टाचार व लूट का राज कायम
है और कैसे उनके सरकार में आने के कुछ दिन बाद ही दिल्ली ने दंगों का दंश झेला।

महिलाओं के लिए सिर्फ एक काम – दारू के ठेके खुलवाए

महिलाओं की सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली की महिलाओं की हाय लगी है। न पैनिक बटन, न सुरक्षा दस्ता, न स्ट्रीट लाइट और न ही कैमरे लगवाए। उलटे महिलाओं के लिए दारू के विशेष ठेके खोल दिये गए।

गले में नाग लपेटे सुशील गुप्ता राजनीति के विषधर

कपिल मिश्रा ने कटाक्ष किया कि सुशील गुप्ता गले में नाग डालकर घूम रहे थे, तो ये नाग सिर्फ गले में नहीं है बल्कि ये विषधर राजनीति में भी प्रवेश कर रहे हैं और वो राजनीति में भी जहर डालने की कोशिश कर रहे हैं और मैं यही आगाह करने आया हूं।

नवीन जिन्दल नए कुरुक्षेत्र का निर्माण करना चाहते हैं, उन्हें जिताएं

हरियाणा के पूर्व मंत्री कृष्ण बेदी ने इस अवसर पर कहा कि नए कुरुक्षेत्र के निर्माण के लिए नवीन जिन्दल को जिताना आवश्यक है। वे आधुनिक स्कूल खोलना चाहते हैं, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ा काम करना चाहते हैं, गरीब छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति देकर उच्च व व्यावसायिक शिक्षा के उनके सपने पूरे करना चाहते हैं। इसके अलावा बेरोजगारी दूर करने के लिए वे
कुरुक्षेत्र में देश का सबसे अच्छा कौशल विद्या केंद्र खोलना चाहते हैं। उनके जीतने से कुरुक्षेत्र वासियों का जीवन बदल जाएगा।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष रवि बतान, पूर्व चेयरमैन गुरदयाल सनेड़ी, लोकसभा मीडिया प्रभारी शैलेश वत्स, बीबी करतार कौर, भारती धीमान, करन राज तूर ने भी संवाददाताओं से अपने विचार साझा किये।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours