नई दिल्ली, 13 मई : भाजपा के वरिष्ठ नेता सरदार अरविन्दर सिंह लवली ने आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सुश्री स्वाती मालीवाल के साथ मुख्यमंत्री आवास के अंदर हुई घटना काफी शर्मनाक है और इंडी गठबंधन किस प्रकार का गठबंधन है जिसमें एक पार्टी के अंदर इतनी बड़ी घटना हो गई और अभी तक किसी भी कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई। प्रेसवार्ता में मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर और प्रदेश प्रवक्ता श्री शुभेन्द्रू शेखर अवस्थी उपस्थित थे।
सरदार अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि जो लोग पूरे देश में गारंटियां बांट रहे हैं आज उनके घर में महिला सुरक्षा की गारंटी नहीं है तो समझा जा सकता है कि आखिर वह किस प्रकार की गारंटी देश भर में बांट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सुश्री स्वाती मालीवाल के साथ हुई घटना ठीक उसी प्रकार की है जैसे आम आदमी पार्टी देश की सिर्फ 22 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और देश पर कब्जा करने की बात कर रही है।
श्री अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि यह कैसा अलायंस है कि जिसमें एक 22 सीट लड़ने वाली पार्टी देश को 10 गारंटी देने की बात करती है और वह भी बिना किसी सहयोगी दल से चर्चा किए बिना तो देशवासियों को इस पर विचार करने की जरूरत है कि आखिर यह अलायंस क्या देगा।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार की घटना पर एक साथ सभी अलायंस पार्टी का चुप होना भी इंडी अलायंस की मजबूरियों को बता रहा है।
सरदार लवली ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने लिखित रुप से अटेस्टेड रुप से 2013 में गारंटी दी थी लेकिन उन गारंटी का क्या हुआ, इसके बारे में सभी जानते हैं। उन्होंने कहा कि यह इंडी अलायंस जो प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को चुनौती कर रहा है लेकिन आपस में ही तालमेल नहीं है।
+ There are no comments
Add yours