जानकी देवी कॉलेज ने G20 कार्यक्रम का किया आयोजन

Estimated read time 1 min read

नई दिल्ली (सानिध्य टाइम्स) दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध जानकी देवी मेमोरियल कॉलेज ने G20 कार्यक्रम के समापन के रूप में आज अपने शैक्षणिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया । इस अवसर पर कॉलेज की प्रिंसिपल प्रोफेसर स्वाति पाल, दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह, कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता , डॉ. अनूप लाठर अध्यक्ष , संचालन समिति और सांस्कृतिक परिषद व प्रो. रविंदर कुमार अधिष्ठाता , सांस्कृतिक परिषद, दिल्ली विश्वविद्यालय उपस्थित थे। डीयू के इस कॉलेज को G20 नोडल कॉलेज के रूप में चुना गया था तथा इसका भागीदार देश अर्जेंटीना है। कॉलेज द्वारा दोनों देशों के बीच सहयोग के शैक्षणिक और सांस्कृतिक रास्ते विकसित करने के उद्देश्य से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
कार्यक्रम के उद्घाटन और शैक्षणिक सत्र को गणमान्य डॉ. विकास गुप्ता , डॉ. अनूप लाठर अध्यक्ष और प्रो. रविंदर कुमार द्वारा औपचारिक दीप प्रज्ज्वलन के साथ शुरू हुआ और उसके बाद कॉलेज की छात्राओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय का कुलगीत गया। इस अवसर पर स्वागत भाषण में अर्जेंटीना के राष्ट्रीय संप्रभुता दिवस के महत्व को बताया गया कि भारत और अर्जेंटीना के संबंध बहुत पुराने हैं। ‘भारत-अर्जेंटीना संबंध : आगे की राह ‘ विषय पर संगोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व राजदूत रेंगराज विश्वनाथन ने की, जिसमें प्रतिष्ठित वक्ता – डॉ. ऐश नारायण रॉय और काउंसलर सेसिला सिल्बरबर्ग , राजदूत,अर्जेंटीना दूतावास थीं। इस अवसर पर प्रो. पायल नागपाल ने शानदार सत्र का सारांश प्रस्तुत किया तथा सत्र का समापन डॉ. देबाहुति ब्रह्मचारी, जी20 संकाय समन्वयक द्वारा किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘सेलिब्रेटिंग कल्चर – भारत और अर्जेंटीना’ में बड़े जिसमें संगीत, नृत्य और वेशभूषा के भारतीय और अर्जेंटीना कला रूपों का जीवंत मिश्रण दिखाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो . योगेश सिंह, डॉ. अनूप लाठर, प्रो रविंदर कुमार आदि के अतिरिक्त कॉलेज की चेयरमैन सुश्री अनुराधा कृष्णा ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज की । प्रो . योगेश सिंह ने नोडल कॉलेज के प्रयासों की सराहना की और बधाई दी कि उन्होंने कठिन परिस्थितियों में बेहतर कार्य कर दूसरे कॉलेजों को प्रेरणा दी । प्रो. सिंह ने कॉलेज की छात्राओं द्वारा की गई कड़ी मेहनत की भी सराहना की । कॉलेज की सांस्कृतिक संस्था नूपुर के माध्यम से नृत्य और झंकार के विभिन्न नृत्य प्रदर्शन कर दर्शकों को लंबे समय तक बांधे रखा । यूफोनी के संगीतमय मेडले ने अर्जेंटीना के बोपी गान “ओले ओले” की धुन पर रंग जमाया। सारंग ने दर्शकों को बांधे रखने के लिए समय-समय पर डांडिया जैसे नृत्य और गायन के साथ एक लोकगीत, संगीतमय प्रस्तुति की। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम को कॉलेज के सहयोग ने आनंदमय बना दिया। जी 20 नोडल अधिकारी प्रोफेसर पूनम बेवत्रा ने दोनों देशों के विभिन्न विषयों को एक साथ लाते हुए विभिन्न सदस्यों से प्राप्त महत्वपूर्ण समर्थन का उल्लेख किया और कहा कि भविष्य में दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंध स्थापित होंगे । कार्यक्रम में आए विभिन्न विश्वविद्यालयों / कॉलेजों के शिक्षकों का अंत में प्रोफेसर पूनम बेवत्रा ने धन्यवाद दिया ।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours