गुहला चीका, भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी श्री नवीन जिन्दल ने यहां भागल में कहा कि उनका चुनाव अब जनता लड़ रही है। कई सभाओं में जनता उनके पास आई और
बोली कि ये चुनाव आपका नहीं बल्कि हमारा है। उन्होंने कहा कि मैंने 10 साल निस्वार्थ भाव से सेवा की। मैं समर्पित, पढ़ा-लिखा और ईमानदार हूं । इसलिए पेशेवर नेताओं में खलबली मची हुई है।
श्री जिन्दल ने चीका में अनेक सभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बाऊजी श्री ओपी जिन्दल ने कहा था कि गरीबों, जरूरतमंदों की सेवा ही ईश्वर की सच्ची पूजा है। उन्होंने कहा कि वे पिछले 10 साल के कार्यकाल के मुकाबले इस बार कई गुना कार्य करेंगे और कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र को देश का नंबर-1 क्षेत्र बनाएंगे। युवाओं को कुशल बनाने के लिए कौशल विद्या केंद्र खोलेंगे और अच्छी शिक्षा व्यवस्था कर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में हरसंभव योगदान देंगे।
इस अवसर पर पूर्व सांसद और कुरुक्षेत्र के सह-प्रभारी ले.जनरल (रि.) डीपी वत्स, पूर्व विधायक कुलवंत बाजीगर, संगीता कुमारी, मांगेराम जिन्दल, सुरेश शर्मा सरपंच, बलवान सिंह रंगा, डॉ. दलवीर सिंह, देवेंद्र वर्मा, तेजपाल, सीमा, भाग सिंह, महेंद्रपाल, जय भगवान आदि उपस्थित थे।
+ There are no comments
Add yours