पानीपत, श्री सनातन धर्म शिव दुर्गा मंदिर बिचपड़ी एवं 11वां रुद्र अवतार श्री हनुमान सभा द्वारा एक विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया। इस शोभायात्रा में हनुमान स्वरूप, राम दरबार, कृष्ण राधा की झांकी व शिव बारात ने भक्तों का मन मोह लिया ।
महंत अरुण दास जी ,महंत लोकेश दास जी, हाजी साधना जी, बालासाहेब महामंडलेश्वर और महंत श्री नाथ जी की झांकी शोभायात्रा में शामिल रही। शोभा यात्रा में भक्तों ने संतों से आशीर्वाद लिया। विशाल शोभायात्रा बिचपड़ी सनातन धर्म मंदिर से आरम्भ होकर अंसल, नूर वाला बस अड्डा , बिचपड़ी चौक, सेक्टर 13- 17 होते हुए वापस बिचपड़ी पहुंची।सनातन धर्म मंदिर पर इसका समापन हुआ। इस शोभायात्रा में सूरज खन्ना, मोहित चुघ, कौशल सहगल, हिमांशु दुआ, निखिल चुघ और विजय बजाज शामिल रहे।
+ There are no comments
Add yours