हरियाणा के मुख्यमंत्री ने तीन छठ पूजा घाटों के निर्माण की करी घोषणा

Estimated read time 1 min read

पानीपत़, 19 नवंबर। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने छठ पर्व पर पूर्वांचलवासियों को महत्वपूर्ण सौगात देते हुए पानीपत जिले में छठ पूजा के लिए समर्पित तीन घाटों के निर्माण की घोषणा की। इनके निर्माण पर 5 करोड़ रुपये की राशि खर्च की जाएगी। मुख्यमंत्री आज पानीपत में छठ पूजा महोत्सव के दौरान एक भारी जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि छठ पूजा हेतु साफ पानी के लिए अहुलाना डिस्ट्रीब्यूटरी (एनएफएल के सामने ) पर 2 करोड़ रुपये की लागत से 700 फीट के घाट, असंध रोड पर थर्मल चैनल के पास 1 करोड़ रुपये की लागत से 300 फीट के घाट और बाबरपुर पुल के पास ड्रेन नंबर 2 पर 2 करोड़ रुपये की लागत से 300 फीट के एक अन्य घाट का निर्माण किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, श्री मनोहर लाल ने महराना गांव की भूमि पर दो नहरों के बीच सूर्य मंदिर के निर्माण की भी घोषणा की। इस उद्देश्य के लिए गांव की जमीन के हस्तांतरण का कार्य प्रक्रियाधीन है। मुख्यमंत्री ने इस उद्देश्य के लिए भूमि के सफल हस्तांतरण के बाद बनने वाले सूर्य मंदिर के निर्माण के लिए 21 लाख रुपये के स्वैच्छिक अनुदान की भी घोषणा की।

लगभग 300 स्थानों पर मनाया जा रहा छठी मईया का पवित्र पर्व
मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने इस पावन अवसर पर माताओं, बहनों और बेटियों सहित प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सभी को छठ पूजा के पावन पर्व की हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज छठ पूजा का यह पवित्र पर्व राज्य भर में लगभग 300 स्थानों पर मनाया जा रहा है, जिसमें लगभग 5 लाख लोग भाग ले रहे हैं।

हरियाणा की प्रगति में पूर्वांचल वासियों का अहम योगदान
उन्होंने इस कार्यक्रम में उपस्थित पूर्वांचल के सभी भाइयों और बहनों की हरियाणा के विकास में उनके अटूट योगदान के लिए सराहना की। उन्होंने कहा कि आपका परिश्रम और विशेषज्ञता राज्य में उद्योगों को बनाए रखने और कृषि विकास को बढ़ावा देने में सहायक रही है। उन्होंने कहा कि प्रतिकूल मौसम की स्थिति के बावजूद, आप राज्य में महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में योगदान देने के लिए दिन-रात अथक परिश्रम करते हैं। मुख्यमंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि वर्तमान राज्य सरकार ने पिछले 1 वर्ष में लगभग 1000 कॉलोनियों को नियमित किया है। इन कॉलोनियों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए 2000 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान किया गया है। निरंतर खुशहाली की कामना करते हुए मुख्यमंत्री ने लोगों के स्पष्ट समर्पण, विशेष रूप से निर्माण स्थलों पर महिलाओं की महत्वपूर्ण उपस्थिति पर प्रकाश डालते हुए आभार व्यक्त किया। छठ पूजा के दौरान इस प्रतिबद्धता का उदाहरण दिया जाता है, जहां लोग घंटों पानी में खड़े होकर भगवान सूर्य नारायण की पूजा करते हैं। मुख्यमंत्री ने पूजा में भाग लेने वाली महिलाओं की सराहना करते हुए उनके विश्वास, धैर्य और साहस की सराहना की। उन्होंने कहा कि महिलाओं की इस ताकत की अदम्य क्षमताओं को पहचानते हुए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत सीटों का आरक्षण सुनिश्चित किया है।

पानीपत से हुई थी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत
उन्होंने कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी, 2015 को पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरूआत की थी। इस नेक पहल के बाद, हरियाणा, जिसे कभी कन्या भ्रूण हत्या के मामले में अग्रणी राज्य माना जाता था, अब यह प्रदेश बेटियों को बचाने की दिशा में अग्रणी राज्य के रूप में उभरा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश का लिंगानुपात, जो उस समय 871 था, अब बढक़र 931 से ऊपर हो गया है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours