नई दिल्ली 12 मई : केन्द्रीय मंत्री सरदार हरदीप सिंह पुरी एवं दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुश्री बाँसुरी स्वराज के समर्थन में आयोजित व्यपारी सम्मेलन को सम्बोधित किया। इस सम्मेलन में अमर कॉलोनी, डबल स्टोरी एवं लाजपत नगर III के व्यापरियों ने भारत माता की जय के उदघोष के साथ ही भाजपा के समर्थन का संकल्प लिया।
सम्मेलन में भाजपा सांसद श्रीमति रंजनाबेन भट्ट, भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री इम्प्रीत सिंह बख्शी, निगम पार्षद श्री शरद कपूर, पूर्व विधायक श्री नीरज बसोया एवं भाजपा नेता श्री रविंद्र चौधरी एवं श्री नीलकांत बख्शी आदि उपस्थित थे।
सरदार हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अमर कॉलोनी को एक अलग रुप देने के लिए आने वाले समय में काम शुरु होगा और इसे एक नए रुप में आप सभी के सामने देने का काम किया जाएगा। इसके लिए 2024 का चुनाव को एक बेहतर परिणाम देना है और उसके लिए मोदी सरकार के विकास मॉडल और दूसरी तरफ केजरीवाल सरकार की भ्रष्टाचारी नीति में से एक को चुनना है।
उन्होंने कहा कि एक तरफ मोदी सरकार अपनी उपलब्धियों को आधार बनाकर चुनाव में लोगों के बीच जा रही है लेकिन दूसरी तरफ केजरीवाल जो 22 दिन के अंतरिम बेल पर बाहर आए हुए हैं, सिर्फ दूसरी पार्टियों की बात कर रहे हैं क्योंकि उन्हें अपने बारे में और अपनी पार्टी या सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताने के लिए कुछ नहीं है।
सरदार हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि दिल्ली के अंदर जब शराब घोटाला हुआ, तो उस वक्त विजय नायर जो सौरभ और आतिशी को रिपोर्ट करता था, उसे जज ने साफ तौर पर कहा कि आपने घूस मांगी और उन पैसों का प्रयोग आपने गोवा चुनाव में किया। मोहल्ला क्लीनिक को क्रांति बताने वाले केजरीवाल आज दिल्ली को जवाब दें कि कोरोना काल में कितने लोगों को वैक्सीन इस मोहल्ला क्लीनिक में लगाया गया। सिर्फ बातों से लोगों को गुमराह करने वाले केजरीवाल दिल्ली के लोगों को कुछ नहीं दिया।
दिल्ली के अंदर जितने भी लोग चुनाव के लिए दावेदार हैं उन्हें पहचानने की जरुरत है क्योंकि एक सरकार जो पिछले दस सालों से दिल्ली के अंदर है लेकिन विकास के नाम पर सिर्फ भ्रष्टाचार किया है जबकि एक मोदी सरकार है जिसने देश को नई दिशा और दशा बदलने का काम किया है। आज हम पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बनने जा रहे हैं जबकि 2047 तक हम विकसित राष्ट्र बनकर सबके सामने होंगे।
उन्होंने कांग्रेस द्वारा देश में लगाए गए अपातकाल को याद करते हुए कहा कि हमारे देश में अगर लोकतंत्र को सबसे ज्यादा खतरा कभी हुआ है तो वह जून 1975 में कांग्रेस सरकार में हुआ था जब उन्होंने आपातकाल लगाकर लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया था।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि भाजपा हमेशा ही व्यापारियों की समस्याओं के समाधान करने के लिए आगे रहती है और जब भी व्यापारियों को किसी भी प्रकार की समस्या आई है उसे माननीय केन्द्रीय मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी ने सहायता करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।
+ There are no comments
Add yours