मोदी जी को ऐतिहासिक जीत का तोहफा देगा गुरुग्राम: नवीन गोयल

Estimated read time 1 min read

गुरुग्राम। शहर में पांच स्थानों पर भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं गुरुग्राम लोकसभा से प्रत्याशी आरती राव की सभाओं में जनता की तरफ से व्यापार प्रकोष्ठ भाजपा हरियाणा के संयोजक नवीन गोयल ने विश्वास दिलाया कि मोदी जी को ऐतिहासिक जीत का गुरुग्राम की ओर से तोहफा दिया जाएगा। पिछली बार से भी अधिक वोटों से यहां से जीत होगी। बाहरी प्रत्याशी बाहर जाएंगे, अपने प्रत्याशी को जनता दिल में बसाएगी।
आरती सिंह की चुनाव सभाओं का पांच अलग-अलग स्थानों पर आशा गगन गोयल, दयानंद आहूजा, तारावंती टूटेजा, सुमन अदलखा, वैशाली तोमर के संयोजन में ये सभाएं हुई। इस दौरान नवीन गोयल ने कहा कि जनता जनार्दन का उत्साह और समर्थन देखते हुए उन्हें पूरा विश्वास है कि गुरुग्राम सहित पूरे देश में कमल खिलेगा। अबकी बार, 400 पार का संकल्प पूरा होकर फिर एक बार मोदी सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि राजनीति में मजबूती से जमें राव इंद्रजीत सिंह ने हर मंच से गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र की मांग भी मजबूती से ही उठाई हैं। उनके प्रयासों से ही गुरुग्राम से अनेक हाईवे निकले हैं। अनेक अंडरपास, फुटओवर ब्रिज, एस्केलेटर गुरुग्राम में बने हैं। गुरुग्राम से होते हुए ही नया रेलमार्ग तैयार हो रहा है, जो कि राजस्थान, मुंबई तक जुड़ेगा। नवीन गोयल ने कहा कि इन विकास कार्यों में केंद्र में रहते हुए राव इंद्रजीत ङ्क्षसह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से निरंतर अपडेट रहते हुए विकास कार्यों को सिरे चढ़वाया। उन्होंने हर स्तर पर गुरुग्राम लोकसभा की कायापलट करने का काम किया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मातृ शक्ति अपनी जिम्मेदारी से चुनाव की कमान संभाले हुए हैं, उससे राव इंद्रजीत ङ्क्षसह की जीत ही नहीं बल्कि सुपर जीत होने जा रही है।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours