नई दिल्ली , दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने आज भाजपा के झुग्गी सम्पर्क विस्तार अभियान संयोजक श्री विष्णु मित्तल की उपस्थिती में कहा की दस साल में अरविंद केजरीवाल ने नरेला आदि में राजीव आवास योजना के 50000 फ्लैट खंडहर कर दिये पर किसी झुग्गी वाले को एक फ्लैट नही दिया।
10 साल गवाह है अरविंद केजरीवाल केवल लोगों को भड़का सकते हैं — उनका जीवन सुधार नही सकते।
हर गरीब जानता है — मोदी जी ने गांव गांव – शहर शहर में लाखों नही करोड़ों घर दिए हैं।
दिल्ली के हर गरीब को भाजपा की गारंटी :
- झुग्गी वाले चाहेंगे तो झुग्गी बस्ती जहां हैं वहीं रहेंगी।
- जहां झुग्गी वहां मकान की स्कीम झुग्गी बस्ती वालों को उपलब्ध रहेगी।
- झुग्गी वालों को डयूसिब/ डी.डी.ए. वैकल्पिक मकान / फ्लैट देगें।
इन सबसे ऊपर हमारा संकल्प– दिल्ली के हर बेघर को प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर मिलेगा।
+ There are no comments
Add yours