नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर ए के भागी के नेतृत्व में डूटा प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली के उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली सरकार के वित्त पोषित 12 कॉलेज में चल रहे आर्थिक संकट के समाधान की गुहार लगाई ।
डूटा अध्यक्ष प्रोफेसर अजय कुमार भागी ने बताया कि उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की है कि दिल्ली सरकार के बारह पूर्ण वित्त पोषित कॉलेज में दिल्ली सरकार की ओर से तुरंत ग्रांट जारी की जानी चाहिए । डूटा अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से मांग की है कि दिल्ली सरकार इन बारह कालेजों की पूर्ण और नियमित ग्रांट प्रदान करे। उन्होंने बताया कि उन्होंने दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी के बारह कालेजों के डीएफीलिएशन के पत्र को शिक्षा, शिक्षक और विद्यार्थियों के हित में तुरंत वापस लेने की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि उन्होंने उपराज्यपाल से मांग की है कि इन बारह कॉलेजों में अबाधित रूप से पूर्ण अनुदान प्राप्त होता रहे इसके लिए दिल्ली सरकार के बजट में ग्रांट का प्रावधान किया जाना चाहिए । डूटा प्रतिनिधिमंडल की ओर से इन बारह कॉलेजों में शिक्षक और कर्मचारियों के खाली पदों को भी भरने की मांग भी की गई है क्योंकि इन पदों का अनुमोदन संबंधित प्रबंध समिति द्वारा किया गया है । डूटा अध्यक्ष सहित प्रतिनिधि मंडल में अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
+ There are no comments
Add yours