नई दिल्ली, 10 मार्च: देश भर में नशा मुक्ति अभियान के तहत युवाओं को जागरुक करने वाले समाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार जो कि गेट अवे ऑफ इंडिया से इंडिया गेट तक दौड़कर आने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं ने आज दिल्ली के सभी विधानसभाओं में वोटर जागरुकता दौड़ करने का निर्णय लिया है।
जिसकी आज शुरुआत दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने प्रदेश कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर की।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने इस सराहनीय कदम के लिए मनोज कुमार को साधुवाद दिया और साथ ही युवाओं को नशा मुक्त करने के साथ ही वोट देने के लिए जागरुकता की पहल की सराहना की।
इस मौके पर प्रदेश महामंत्री श्री योगेन्द्र चंदौलिया, प्रदेश मंत्री श्री नरेश एरॉन, युवा मोर्चा अध्यक्ष श्री सागर त्यागी, कोच श्री अनिल कुमार और विभिन्न स्कूलों के बच्चे उपस्थित थे जिन्होंने इस दौड़ के प्रथम चरण में भाग भी लिया।
इस मौके पर श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के सभी 70 विधानसभाओं में मनोज कुमार नशा मुक्ती दिल्ली के साथ ही वोटर जागरूकता का संदेश देगे।
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार मनोज कुमार नशा मुक्ति का संदेश पूरे देश में दे रहे हैं वैसे ही एक साल पहले भाजपा ने भी केजरीवाल सरकार के खिलाफ जाकर नशा मुक्त दिल्ली बनाने का संकल्प लिया था और उसके संकल्प का नतीजा रहा कि सरकार को नई शराब नीति वापस लेनी पड़ी।
श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में एक ऐसी सरकार है जो युवाओं को प्रोत्साहित करने की जगह एक बोतल शराब पर दूसरी बोतल मुफ्त देने की बात करती है। केजरीवाल सरकार द्वारा दिल्ली को शराब नगरी बनाने की तैयारी को भाजपा ने ना सिर्फ असफल किया बल्कि सरकार को नीति वापस करने के लिए मजबूर भी किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा मुक्ति के साथ ही अधिक से अधिक वोट के लिए जागरुक करना ही इस अभियान का लक्ष्य है।
+ There are no comments
Add yours