नई दिल्ली दिल्ली विश्वविद्यालय सम्बद्ध डॉ भीम राव अंबेडकर महाविद्यालय में वाद-विवाद समिति द्वारा ‘मीडिया का ध्येय एजेंडा सेटिंग रह गया है’ विषय पर अंत: महाविद्यालय वाद- विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में निर्णायक मण्डल के तौर पर प्रो. राजेश उपाध्याय, प्रो. रामप्रकाश द्विवेदी और प्रो. अवतार सिंह शामिल हुए। साथ ही, वाद विवाद समिति के संयोजक प्रो. बिजेंद्र कुमार,सह संयोजक दिलजीत कौर एवं कॉलेज प्रिंसिपल प्रो. सदानंद प्रसाद उपस्थित रहे।इसमें 9 टीमों ने भाग लिया जिसमें कुल 17 प्रतिभागी शामिल रहे। वाद-विवाद प्रतियोगिता में चार प्रतिभागियों ने पुरस्कार प्राप्त किया जिसमें विजयी अभिषेक श्रीवास्तव प्रथम स्थान पर रहे, फरहान अली द्वितीय, राम पाठक तृतीय और फरहान चौथे स्थान के साथ विजेता बने।
स्वागत वक्तव्य डॉ विनीत कुमार द्वारा दिया गया और धन्यवाद ज्ञापन प्रो. दिलजीत कौर ने किया । इन्होंने बताया कि आज का युग युद्ध का नहीं संवाद का युग है। मंच का संचालन छोटी भारद्वाज और दिव्यांश गांधी द्वारा किया गया। कार्यक्रम वाद विवाद समिति के संयोजक प्रो बिजेंद्र कुमार के संयोजन में सम्पन्न हुआ।
+ There are no comments
Add yours