नई दिल्ली 14 मई : पश्चिम दिल्ली संसदीय क्षेत्र से भाजपा की प्रत्याशी श्रीमति कमलजीत सहरावत के समर्थन में आज मध्य प्रदेश के मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव एवं सांसद श्री प्रवेश साहिब सिंह ने मटियाला विधानसभा में भव्य रोड शो में शामिल होकर चुनाव प्रचार किया।
इस अवसर पर अनेक स्थानों पर नागरिक संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करके श्रीमति कमलजीत सहरावत के लिए समर्थन प्रकट किया।
अपने सम्बोधन में श्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा की आज पूरे देश में प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की विकास योजनाओं के चलते भाजपा के प्रति जनसमर्थन साफ दिखाई दे रहा है।
श्री प्रवेश साहिब सिंह ने कहा की गत 10 वर्ष में पश्चिम दिल्ली ने केन्द्र सरकार के करवाये अभूतपूर्व विकास कार्य देखें हैं और पश्चिम दिल्ली की जो विकास यात्रा 2014 से शुरू हुई थी उसे कमलजीत सहरावत निरंतर आगे बढ़ाएगी।
मुख्य मंत्री श्री मोहन यादव ने कहा की खेदपूर्ण है की दिल्ली में आज एक जेलयाफता मुख्य मंत्री है और देश के हर कोने में बैठे भारतीयों को यह देखकर बहुत दुख होता है की देश की राजधानी दिल्ली में एक भ्रष्ट मुख्य मंत्री है।
श्री मोहन यादव ने पश्चिम दिल्ली के लोगों से आवहण किया की वह दिल्ली को नये विकास आयाम एवं भ्रष्टाचार से जोड़ने के लिए श्रीमति कमलजीत सहरावत को चुन कर प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की लोकतांत्रिक सेना में अपना सिपाही जोड़ें।
श्रीमति कमलजीत सहरावत ने कहा की मटियाला एवं पश्चिम दिल्ली मेरा घर एवं ससुराल दोनों हैं और मैं एक बेटी एवं बहू के रूप में पश्चिम दिल्ली क्षेत्र की हर माँ बहन बेटी और नागरिक की सेवा में तत्पर रहूंगी।
+ There are no comments
Add yours