संत निरंकारी मिशन द्वारा विजयविहार (रोहिणी), शालीमारबाग एवम नजफगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन

Estimated read time 0 min read

दिल्ली, मानवमात्र के कल्याणार्थ हेतु सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता रमित जी के पावन आशीर्वाद एवं उनके दिव्य मार्गदर्शन द्वारा ब्रांच रोहिणी, शालीमारबाग एवं नजफगढ़ क्षेत्र में संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन (संत निरंकारी मिशन का सामाजिक विभाग) द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मिशन के 185 भक्तों द्वारा निःस्वार्थ भाव से रक्तदान किया गया। रक्त संग्रहित करने हेतु अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के ब्लड बैंक से डॉक्टर एवम उनकी टीम शिविर में पहुंची।

शिविर का उद्घाटन संत निरंकारी मिशन की उप प्रधान श्रीमती राजवासदेव सिंह जी के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने रक्तदान शिविर में सम्मिलित हुए सभी रक्तदाताओं को प्रोत्साहित किया और जनकल्याण को समर्पित उनकी निस्वार्थ सेवा एवं बहूमूल्य योगदान हेतु प्रशंसा करी। शालीमार बाग शिविर का उद्घाटन आदरणीय श्री एस. एल. गर्ग जी, कनविनियर ऑफ सी.पी.ए.बी विभाग द्वारा किया गया। उन्होंने शिविर में उपस्थित सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की रक्तदान सबसे श्रेष्ठ दान है। इसके अतिरिक्त नजफगढ़ शिविर का उद्घाटन आदरणीय श्रीमती राज कुमारी (मामी जी) मेंबर इंचार्ज प्रचार विभाग द्वारा की किया गया। उन्होंने भी सभी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा की हमें मानवता की भलाई हेतु रक्तदान के लिए सदैव आगे आना चाहियें। इन शिविरों में डॉक्टर नरेश अरोड़ा (मेडिकल सर्विस कोऑर्डिनेटर) भी उपस्थित रहे।

अंत में स्थानीय संयोजक श्री विनोद खन्ना जी ने रक्तदान शिविर में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों, रक्तदाताओं, डॉक्टर एवं उनकी टीम का हृदय से आभार व्यक्त किया।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours