नई दिल्ली, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की गरिमामय उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में लोक सभा चुनाव 2024 हेतु भाजपा के संकल्प पत्र “भाजपा का संकल्प – मोदी की गारंटी 2024” का लोकार्पण किया गया। इस भव्य लोकार्पण कार्यक्रम में मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय रक्षा मंत्री एवं भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी के अध्यक्ष श्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के साथ-साथ द्रीय वित्त मंत्री एवं भाजपा मेनिफेस्टो कमिटी की संयोजक श्रीमती निर्मला सीतारमण भी उपस्थित थीं। इस अवसर पर पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आदरणीय प्रधानमंत्री जी ने अलग-अलग वर्ग और क्षेत्र के लाभार्थियों को मंच पर बुलाकर संकल्प पत्र की पहली प्रति सौंपी। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा- एनडीए सरकार के पिछले 10 साल के वादों और उन्हें पूरा करने पर बना एक वीडियो भी जारी किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धा-सुमन भी अर्पित किये। श्री नड्डा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपने जनसंघ काल से ही अपना वैचारिक अधिष्ठान होने के कारण हर चुनाव में अपनी वैचारिक यात्रा को आगे बढ़ाया है। उन्होंने भाजपा सरकार की पिछले 10 वर्षों की उपलब्धियों को रेखांकित किया।
You May Also Like
आठवां वेतन आयोग 2026 से लागू होगा, केंद्र सरकार की मंजूरी
January 16, 2025
जागरूकता से ब्रेस्ट कैंसर को पराजित करना संभव – अन्नपूर्णा देवी
October 23, 2024
पंजाबी समाज खुलकर नवीन गोयल के समर्थन में आया
September 23, 2024
+ There are no comments
Add yours