भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने शहरी विधानसभा क्षेत्र में नुक्कड़ सभाओं को किया संबोधित

Estimated read time 0 min read

पानीपत ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल गरीब ,युवा,अन्नदाता तथा नारी के चहुमुखी विकास की चिंता कर रहे है। गरीब को सस्ता आवास मिले इसके लिए प्रधान मंत्री आवास योजना मोदी लेकर आए। प्रधान मंत्री अन्न कल्याण योजना लाकर गरीब को चुल्हा जलाने की चिंता से मुक्त किया ।गरीब आदमी को आयुष्मान योजना देकर, गरीब को इलाज की चिंता से मुक्त किया। मनोहर लाल ने लगभग सभी को चिरायु योजना लाकर इलाज की सुविधा प्रदान की। यह शब्द भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान प्रदेश प्रमुख गजेंद्र सलूजा ने पानीपत शहरी विधान सभा क्षेत्र के बत्रा कालोनी स्थित जे के स्कूल, परशुराम धर्मशाला विकास नगर तथा तहसील कैम्प बारात घर में नुक्कड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहे ।
गजेंद्र सलूजा ने कहा कि मोदी ,मनोहर आज तक की सबसे उत्तम खेल नीति लेकर आए।उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा मोदी जी ने स्ट्रार्ट अप,मुद्रा योजना लाकर युवाओं के भविष्य उज्ज्वल करनें का काम किया।
प्रधान मंत्री नरेंद्रमोदी ने नेनो यूरिया तथा सॉइल हेल्थ कार्ड लाकर किसानों के विकास के लिए कदम उठाए।
मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सर्वाधिक फसलें खरीदने का रिकार्ड बनाया। आखिरी टेल तक पानी पहुंचाया।
उन्होने कहा की मोदी ने उज्जवला योजना लाकर बहनों को धुआं से मुक्त किया। हर घर नल से जल पहुंचाया, तीन तलाक के भय से बहनों को चिंता मुक्त किया।
भाजपा प्रेस पेनलिस्ट देवेंद्र दत्ता ने कहा डी बी टी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर रोक लगाई
मुख्य मंत्री मनोहर लाल ने साढ़े छः से अधिक सेवाएं ऑन लाइन करके स्वच्छ शासन प्रशासन दे रहे है। देवेंद्र दत्ता ने कहा कि मोदी ने धारा 370 समाप्त कर भारत में कश्मीर का पूर्णतय विलय किया । मुस्लिम बहनों को तीन तलाक से मुक्ति दिलाई।गजेंद्र सलूजा तथा देवेंद्र दत्ता ने लोगो की समस्याओं को भी सुना तथा समाधान का आश्वासन दिया।गजेंद्र सलूजा तथा देवेंद्र दत्ता का कार्यक्रम में पहुंचने पर गुलदस्ते भेंट कर तथा माला पहनाकर स्वागत किया।
इन सभाओं में मुख्य रूप से विरेंद्र तनेजा, कार्यक्रम संयोजक महेंद्र प्रताप,प्रदीप गौड तथा हरीश कटारिया ,मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तनेजा,राजेश भारद्वाज , कुलवंत शर्मा आदि मौजूद रहे।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours