पानीपत ( सुधीर सलूजा/ सानिध्य टाइम्स) भाजपा मेयर पद प्रत्याशी कोमल सैनी ने चुनाव प्रचार थमने के तुरंत बाद अपने पति दिनेश सैनी सहित गुरुद्वारा शाह साहिब, नियर कमल फ़र्नीचर पहुंचकर वाहे गुरु जी का आशीष प्राप्त किया। कोमल ने कहा कि ये हमारे संस्कारों में रचा बसा हैं कि हम सदैव प्रभु को याद रखें ।ताकि अपने जीवन के सभी क्षेत्रों में काम करते हुए सद मार्ग पर चलें। हर कार्य सेवा भाव से कर इसको प्रभु आशीर्वाद समझें।
कोमल ने कहा कि उन्होंने नगरवासियों के सुख समृद्धि की कामना की। कोमल ने कहा कि अपने सभी प्रयास करने के बाद इंसान को ईश्वर की शरण में जाना चाहिए।
इस दौरान कोमल बिल्कुल शांत चित्त दिखाई पड़ीं और एकदम प्रार्थनाभाव में तल्लीन नजर आई।
भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी प्रचार थमने के बाद वाहेगुरु जी का आशीर्वाद लेने गुरुद्वारे पहुंची

+ There are no comments
Add yours