विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर बनेगी भाजपा सरकार

Estimated read time 1 min read

करनाल 8 मई। प्रदेश में चुनावी सरगर्मियों ने तेजी पकड़ ली है। भारतीय जनता पार्टी पिछले साढ़े 9 सालों में प्रदेश हुए विकास और बिना खर्ची व बिना पर्ची के नाम पर जनता के बीच जाकर वोट मांग रही है। भाजपा नेता विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं के दम पर तीसरी बार केंद्र में भाजपा सरकार बनाने की बात कह रहे हैं। उनका कहना है कि विपक्ष के पास जनता के बीच ले जाने को कुछ नहीं है और जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 10 साल और प्रदेश में भाजपा सरकार के साढ़े 9 वर्षो का कार्यकाल देख चुकी है और अब जनता राष्ट्रहित में मतदान करेगी और केंद्र में तीसरी बार भाजपा सरकार बनेगी और नरेंद्र मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष योगेंद्र राणा ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की ताकत होते हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता दिन रात मेहनत कर रहे हैं और जनता के बीच जाकर सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं की एकजुटता और सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं के बलबूते पर भाजपा की जीत निश्चित है। भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कुरुक्षेत्र भाजपा के प्रभारी जगमोहन आनंद व विधायक रामकुमार कश्यप ने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कुरुक्षेत्र भाजपा के प्रभारी जगमोहन आनंद ने कहा कि मनोहर लाल ने पिछले साढ़े 9 वर्षो में एक संत के रूप में जनता की सेवा की है। मनोहर लाल का चरित्र बिल्कुल साफ और बेदाग रहा है। उन्होंने प्रदेश के कोने-कोने तक विकास करवाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और अब वे करनाल से सांसद बनकर जनता की आवाज देश की सबसे बड़ी पंचायत में उठाने का काम करेंगे। तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी राष्ट्रहित में और भी ऐतिहासिक निर्णय लेंगे। नीलोखेड़ी से पूर्व विधायक भगवानदास कबीरपंथी व बख्शीश सिंह विर्क ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीबों का भला करने के लिए अनेकों योजनाएं चलाई। गरीब लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत योजना, सुकन्या स्मृद्धि योजना, पीएम किसान सम्मान निधि योजना व पीएम उज्जवला योजना जैसी अनेकों कल्याणकारी योजनाएं चलाई जिसका जन-जन तक लाभ पहुंचा है। पीएम नरेंद्र मोदी और मनोहर लाल के नेतृत्व में देश और हरियाणा प्रदेश आगे बढ़ा है और नरेंद्र मीदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद देश बुलंदियां हासिल करेगा।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours