नई दिल्ली, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा एवं दिल्ली से सभी भाजपा प्रत्याशियों ने अपनी थकान उतारी और अनौपचारिक वार्ता में पत्रकार बंधुओं के साथ अपने 83 दिनों के चुनावी कैम्पेन के अनुभवों को साझा किया।
आज भाजपा प्रत्याशी श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी, श्री मनोज तिवारी, श्री हर्ष मल्होत्रा, श्रीमती कमलजीत सहरावत, श्री योगेन्द्र चंदोलिया, सुश्री बांसुरी स्वराज एवं श्री प्रवीण खंडेलवाल ने अपने अनुभव सांझा किये।
दिल्ली भाजपा मीडिया प्रमुख श्री प्रवीण शंकर कपूर द्वारा संयोजित अनौपचारिक लंच पर चर्चा बैठक में मीडिया रिलेशन प्रमुख श्री विक्रम मित्तल आदि भी उपस्थित थे। श्री कपूर ने चिलचिलाती गर्मी में चुनाव प्रचार मे सहयोग के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ ही मीडिया कर्मियों का भी आभार प्रकट किया।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष श्री वीरेन्द्र सचदेवा ने अपनी चुनावी रैलियों के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि दिल्ली के अंदर तीसरी बार लगातार भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी प्रदानमंत्री बनाने जा रहा है।
भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने भी इस चुनाव कैम्पेन में पूरा मार्गदर्शन एवं सहयोग दिया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने दो विशाल रैलियों को सम्बोधित किया।
गृहमंत्री श्री अमित शाह जी, श्री योगी आदित्यनाथ जी, श्री राजनाथ सिंह, श्री नितिन गडकरी, श्री शिवराज सिंह चौहान, श्री मोहन यादव, श्री पीयूष गोयल, श्रीमती निर्मला सीतारमण, श्री एस जयशंकर, श्री भजन लाल शर्मा, श्री प्रमोद सावंत, श्री हिमंता विस्वा शर्मा, श्री पुष्कर सिंह धामी, श्री गिरिराज सिंह, श्रीमती स्मृति ईरानी श्रीमति दिया कुमारी, श्री देवेन्द्र फडणवीस, श्री प्रेमचंद बैरवा, श्री के. अन्नामलाई, श्रीमति नवनीत राणा, श्रीमति वनाथी श्रीनिवासान, श्रीमति माधवी लथा आदि ने जनसभाओं, संगठात्मक बैठकों को सम्बोधित किया और रोड़ शो में सम्मलित हुऐ।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने बताया की हमारे नेता एवं प्रत्याशी 131 बड़ी जनसभा एवं रोड़ शो के अतिरिक्त 2625 नुक्कड सभाओं और 10048 पदयात्राओं में सम्मलित हुए।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जिस प्रकार से हमने जनता का प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के प्रति उत्साह देखा है और जिस तरह सातों सांसद प्रत्याशियों को प्यार मिला है उसे देखते हुए हमें विश्वास है कि हम सातों सीट जीतेंगे।
श्री मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके नेताओं ने लगातार कोशिश की कि भाजपा के बारे में झूठ और कुप्रचार किया जाए, लेकिन दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि सच्चाई क्या है। किसने वायदे करके पूरे नहीं किए और जनता मन बना चुकी है कि एक बार फिर से मोदी जी को लाना है। मोदी जी ने लगातार काम करके दिल्ली की तस्वीर बदलने का काम किया है।
श्री रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि इस बार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए सभी लोग प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ही वोट देने का मन बना चुके हैं। इसलिए इस बार हमारे विधानसभा में हमने जितने काम किये हैं उसको देखकर सभी लोगों के बीच इस बार के लोकसभा चुनाव में एक ही मुद्दा है- मोदी जी को पीएम बनाना है।
श्री हर्ष मल्होत्रा ने कहा कि इस बार के चुनाव प्रचार के दौरान जिस प्रकार से लोगों का प्यार और सपोर्ट मिला है उससे इस बात का कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि दिल्ली के सभी सातों सीटों पर भाजपा के प्रत्याशियों को जीत दिलाकर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि ये चुनाव देश की सीमाओं को सुरक्षित करने का चुनाव है।
श्रीमती कमलजीत सहरावत ने कहा कि यह चुनाव विंग कमांडर अभिनंदन को घर वापस लाने वाले प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को जीताने का है और यह बात रिक्शा चलाने वाले कह रहे हैं जो इस बात का गवाह है कि रिक्शा चलाने वाले का भी हमारे देश और हमारे नेतृत्व पर भरोसा है।
श्री योगेन्द्र चंदौलिया ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान मैं जिस प्रकार से घर से आश्वस्त होकर निकलता था तो उसका सबसे बड़ा कारण है कि क्षेत्र के बुजुर्ग और महिलाओं का विशेष आशिर्वाद चुनाव प्रचार के दौरान रहा। उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान किन्नर गुरूओं एवं किन्नरों से एक विशेष सभा में मिले आशीर्वाद एवं सहयोग को अमूल्य बताया।
सुश्री बांसुरी स्वराज ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन और भारत के विकास का विश्वास के कारण मुझे कैम्पेन में लोगों का पूरा साथ मिला। इतना ही नहीं यह इत्तेफाक ही है कि नई दिल्ली संसदीय क्षेत्र में अधिकतर विधायक एवं निगम पार्षद आम आदमी पार्टी के हैं लेकिन उसके बावजूद यह क्षेत्र विकास एवं उचित रखरखाव से वंचित है।
श्री प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि इस पूरे चुनाव-प्रचार में सबसे मजबूत साथ जनता का मिला है क्योंकि मैं पूरे प्रचार के दौरान जनता के बीच जब गया तो उसमें सिर्फ हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकास का विश्वास का सीधा संबंध मिला और जनता के बीच यह विश्वास आगे भी कायम रहेगा इसका हम विश्वास देते हैं।
+ There are no comments
Add yours