पानीपत, आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल जीटी रोड पानीपत, संचालित आर्य प्रतिनिधि सभा हरियाणा और हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा महान देश भक्त, स्वतंत्रता सेनानी, आदर्श पत्रकार गणेश विद्यार्थी की जयंती पूरी श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। यह जानकारी स्कूल के प्रधान रणदीप आर्य ने दी । उन्होंने सभी अध्यापकों ,अभिभावकों और छात्रों को दिपावली की शुभकामनाएं भी दी ।
कार्यक्रम गायत्री मंत्र से आरंभ हुआ और शांति पाठ के साथ संपन्न हुआ । यह कार्यक्रम अंतर सदन जूनियर से भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से मनाया गया ।
इस प्रतियोगिता में वैभव आठवीं क्लास दयानंद सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर हिमांशी विरजानंद सदन रही । तृतीय स्थान पर आइन आठवीं क्लास गुरु दत्त सदन रही ।
इस अवसर पर सभी विजेताओं को प्रिंसिपल श्री सत्यवान मलिक ने समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि जितने भी देशभक्त क्रांतिकारी हुए हैं, वे सभी ऋषि दयानंद की प्रेरणा से हुए हैं । महर्षि देव दयानंद ने स्वराज शब्द का सर्वप्रथम उद्घोष किया था। हम सब का यही कर्तव्य है कि हम देश के सभी क्रांतिकारी बलिदानों को जन्मदिवस या बलिदान पर श्रद्धांजलि अर्पित अवश्य करें । हमारे देश में स्वामी श्रद्धानंद, स्वामी ओमनंद, भगत फूल सिंह आदि अनेक क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है l इन सब को याद करना हमारा कर्तव्य बनता है। यह कार्य हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के द्वारा आयोजित किया गया। मैं अपनी तरफ से हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड को भी बधाई देता हूं कि वह हर कार्य बड़े उत्साह के साथ करते हैं । इस अवसर पर हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड के इंचार्ज डीपी जगदीश चहल ,पीटीआई आशा अरोड़ा, योगाचार्य प्रवीण आर्य भी उपस्थित रहे।
आर्य बाल भारती पब्लिक स्कूल में मनाई गई आदर्श पत्रकार गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती

+ There are no comments
Add yours