“सेब सेहत के लिए भी जरूरी और पानीपत ग्रामीण की जनता के लिए भी”

Estimated read time 1 min read

पानीपत, आज पानीपत ग्रामीण हलके के सर्वजातीय पंचायत के अध्यक्ष विजय जैन ने कई गांवों और कॉलोनियों में जनसंपर्क अभियान चलाया और 5 अक्टूबर को सेब के निशान पर मोहर लगाकर उनका समर्थन करने की अपील की। इस अवसर पर विजय जैन का गांव डाहर और आसपास की कॉलोनियों में भव्य स्वागत किया गया। हजारों की संख्या में पुरुष और महिलाएं मोटरसाइकिल और ट्रैक्टरों के विशाल काफिलों के साथ विजय जैन के स्वागत में शामिल हुए।

जनसभा को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा, “मैंने दोनों प्रमुख पार्टियों की जी-जान से, तन-मन-धन से मदद की, परंतु दोनों ने मुझे आधी रात को धोखा दिया। इस धोखे का बदला आपको 5 अक्टूबर को सेब के निशान पर मोहर लगाकर लेना है और हल्के की जनता के अपमान का जवाब देना है।” उन्होंने यह भी कहा, “मैं राजनीति में जन सेवा करने के लिए आया हूं, न कि 200 करोड़ की कोठी बनाने के लिए।”

इस अवसर पर सर्वजातीय पंचायत के वरिष्ठ नेता सतपाल राणा ने कहा, “ग्रामीण हलके में विजय जैन के नाम की लहर चल रही है, जो जल्द ही एक तूफान में बदल जाएगी। सभी विरोधियों की जमानत जब्त होगी। विजय जैन को हल्के की जनता का भरपूर प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है।”

इस जनसंपर्क अभियान में गांव के कई सम्मानित लोग उपस्थित रहे, जिनमें पूर्व सरपंच धर्मपाल नांदल, अरुण उर्फ रिंकू, शमशेर नांदल, बलजीत नांदल, प्रदीप नांदल, राजाराम शर्मा, मदन शर्मा, सतबीर, सतीश शर्मा, बिन्दर नांदल, जय भगवान नांदल, काला प्रधान नांदल, जोगिंदर वर्मा, राजेंद्र वर्मा, सतीश कश्यप, रमेश कश्यप, डॉक्टर हरिसिंह कश्यप, रणधीर शर्मा, अनिल गर्ग, फौजी बिजेंदर, रोहतास मास्टर, मांगा नंबरदार, जयपाल, करण सिंह सहित अन्य प्रमुख ग्रामीण शामिल थे। सभी ने विजय जैन को अपना समर्थन देते हुए सेब के निशान पर मोहर लगाने का संकल्प लिया।

0Shares

You May Also Like

More From Author

+ There are no comments

Add yours