पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली की भाजपा प्रत्याशी कमलजीत सहरावत के समर्थन में आयोजित विशाल जनसभा में भाजपा तमिलनाडू प्रदेश अध्यक्ष श्री के. अन्नामलाई ने प्रचार किया।
रविवार को जे.जे. कॉलोनी के श्रीदेवी करमरिम्मम मंदिर के पास आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए अन्नामलाई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान विश्व नेताओं की चकित दृष्टियों को देखकर यह बात समझी जा सकती है कि आज का भारत किसी चीज में पीछे नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने विकास के नए आयाम कायम किए हैं। भारत मंडपम और यशोभूमि जैसे आधुनिक सम्मेलन केंद्र, नई संसद भवन, राष्ट्रीय युद्ध स्मारक, अंबेडकर स्मारक जैसे स्थल दिल्ली को एक आधुनिक महानगर में बदल चुके हैं।
श्रीमती कमलजीत के पक्ष में वोट अपील करते हुए श्री अन्नामलाई ने कहा कि बहन कमलजीत जी एक अत्यंत सुलझी हुई महिला हैं और क्योंकि वे खुद हर तरह के परिवेश में रह चुकी हैं, इसलिए सांसद बनने पर जनता के सारे वर्गों की समस्याओं को न सिर्फ समझेंगी, बल्कि उसे पर काम भी करेंगी।
श्री अन्नामलाई ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि जहां भाजपा कमलजीत सहरावत जैसी नेतृत्व के काबिल बहनों को महिला शक्ति वंदन अधिनियम के लागू होने के बिना भी
श्रीमती कमलजीत सहरावत के अलावा कार्यक्रम में मौजूद थे भाजपा के पश्चिमी जिला अध्यक्ष श्री चंद्रपाल बक्शी, प्रदेश भाजपा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री राजीव बब्बर, पश्चिमी जिले की महामंत्री श्रीमती श्वेता सैनी व अन्य भाजपा सदस्य।
+ There are no comments
Add yours