गुरुग्राम। कैनविन फाउंडेशन के संस्थापक डा. डीपी गोयल ने कहा कि शिक्षण संस्थान अपने परिसर में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों को शिक्षित करने के साथ कैंपस प्लेसमेंट पर भी जोर दें, ताकि युवाओं को शिक्षा के साथ रोजगार की गारंटी भी मिल सके। देश में शिक्षा का स्तर मजबूत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा परिवर्तन किया है। यह बात उन्होंने शनिवार को आई.बी.एम.आर कॉलेज के वार्षिकोत्सव में कही। कॉलेज के डायरेक्टर पवन जैन, सिंपल जैन, एच.ओ.डी छवि कटारिया को उन्होंने सफल कार्यक्रम की बधाई दी।
डा. डीपी गोयल ने कहा कि केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति-2020 तैयार कर दी है, जिसे लागू किया जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने शिक्षा का स्तर मजबूत करने, बेटियों को निशुल्क शिक्षा और छात्राओं को निशुल्क यात्रा का तोहफा देकर उन्हें काफी लाभ दिया है। इससे गरीब तबके के परिवारों की बेटियों की पढ़ाई सुगमता से चल रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के वक्तव्य के आधार पर कहा कि वर्ष 2025 तक नई शिक्षा नीति को हरियाणा में पूर्ण रूप से लागू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि युवाओं की शैक्षिक नींव मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार ने स्कूल शिक्षा पर भी बहुत जोर दिया है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना सरकार की प्राथमिकताओं में है। डा. डीपी गोयल ने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद, कला व अन्य क्षेत्रों में भी रुचि के अनुसार भाग लेने के लिए उन्होंने प्रोत्साहित किया। सभी विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रोहित कुमार, स्नेहा पांडे, कोहिनूर सिंह, निखिल, प्रद्युमन और अन्य स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।
युवाओं की शिक्षा के साथ रोजगार पर भी फोकस करें शिक्षण संस्थान: डा. डीपी गोयल

+ There are no comments
Add yours