नई दिल्ली, दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ भीमराव अंबेडकर कॉलेज में समाज कार्य विभाग और समान अवसर सेल द्वारा समावेशी रोजगार मेला 2024 का आयोजन किया गया। इस मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रो. राज किशोर शर्मा, विशिष्ट अतिथि श्री शिवम देशपांडे व सतीश के, कॉलेज प्राचार्य प्रो सदानंद प्रसाद, कार्यक्रम की संयोजिका डॉ अंजली सुमन और समाज कार्य विभाग की प्रभारी व समन्वयक डॉ. तुष्टि भारद्वाज ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र भेंट करके सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की संचलिका प्रो. रिचा ने सभी अतिथियों का सामान्य परिचय दिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सदानंद प्रसाद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य सैकड़ों युवाओं को रोजगार से जोड़कर सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करना है। सामाज कार्य विभाग ने कॉलेज को सामाजिक संसाधनों से जोड़ने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस मेले में हमारे छात्रों की भागीदारी और कार्यों के अंजाम तक पहुँचाने का समर्पण उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो सामाजिक कार्य के प्रति सच्ची भावना का प्रकटीकरण है।
प्राचार्य ने रोजगार मेले में भागीदारी के लिए आये रोजगार प्रदाता कंपनियों और रोजगार की तलाश में आए अभ्यर्थियों का स्वागत किया और धन्यवाद ज्ञापित किया।
मुख्य अतिथि प्रो. राज किशोर शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी के लिए बहुत खास है क्योंकि यह एक नए अवसर की शुरूआत है, जहां हम अपनी क्षमताओं को दुनियाँ के सामने पेश कर सकते है। हर चुनौती हमें नया अनुभव देती है और हर अनुभव हमें मजबूत बनाता है। दुनियाँ हमारा साथ तभी देगी जब हमें खुद पर भरोसा होगा । आपकी मेहनत, धैर्य व आपकी प्रतिबद्धता ही आपको अपने सपनों के करीब ले जा सकती है । आप अपने अंदर की प्रतिभा को पहचाने और उसे ज्यादा से ज्यादा निखारे, आपके पास जो अद्वितीय गुण है वे किसी भी संगठन के लिए मूल्यवान है । आप अपने सपनों को साकार करने के हकदार हैं और ये रोजगार मेला आपको उसी दिशा में ले जाने का एक कदम है । हमारे देश को साहसी व सक्षम व्यक्तियों की आवश्यकता है। आप नौकरी की तलाश में नहीं बल्कि एक प्रतिभा लेकर आए है जो किसी भी उद्योग में क्रांति ला सकता है। आप आगे बढ़िए, खुद पर भरोसा रखिए और ऐसे मौके का पूरा फायदा उठाइए।
श्री सतीश के ने अपने वक्तव्य में बताया कि मैं इस इंस्टीट्यूट और इसके सभी फैकल्टी मेंबर का तहे दिल से आभार व्यक्त करते हुए समर्थनम ट्रस्ट और रोजगार मेला के बारे में संक्षेप में बताया। उन्होंने कहा कि समर्थनम ट्रस्ट विकलांग लोगों के लिए 1997 में बंगलौर शुरू किया गया था जिसकी स्थापना महांतेश जी के द्वारा किया गया था। शुरुआत में लगभग 1 से 10 तक के बच्चों को पढ़ाया जाता था और धीरे-धीरे उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए उन्हें स्कॉलरशिप दिया जाने लगा और अब लगभग 5000 विद्यार्थियों को सपोर्ट हर साल किया जाने लगा
कार्यक्रम समन्यवक प्रो. तुष्टि धन्यवाद ज्ञापन करते हुए सभी अतिथियों, कार्यक्रम सहयोगी शिक्षक और छात्रों का आभार व्यक्त करते हुए विशेष रूप से उन सांसारिक शक्तियों का भी धन्यवाद किया जो कार्यक्रम को बिना किसी बाधा के इतिश्री तक साथ दिया।
एरमको और समर्थनम ट्रस्ट द्वारा चयनित दिव्यांग जनों को न्यूमोशन की आधुनिक टेक्नोलॉजी से संलग्न व्हीलचेयर का वितरण किया गया। जिसमें एरमको के प्रबंध निदेशक सब्यसाची दासमहापात्रा, कॉलेज प्राचार्य और हमारे मुख्य अतिथि और सभी सम्मानित अतिथि उपस्थित रहें।
बार्क्लेस और समर्थनम ट्रस्ट ऑफ़ फिजिकली डिसेबल्ड पर्सन के संयुक्त तत्वावधान में स्नातक उत्तीर्ण दिव्यांगजनों को दुनियाँ की सर्वप्रतिष्ठित कंपनियों में शुमार कुल 23 कंपनियों ने रोजगार के अवसर प्रदान किये। इस रोजगार मेले में रोजगार के लिए 371 लोगों ने इंटरव्यू दिया जिसमें 324 दिव्यांग और 47 गैर दिव्यांग शामिल रहे। मेले में 117 अभ्यर्थियों कंपनियों द्वारा रोजगार प्रदान किया गया। रोजगार मेले में ताज होटल, अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, सोनवर्षा प्राइवेट लिमिटेड और समर्थनम जैसी कंपनियां शामिल रहीं।
+ There are no comments
Add yours